शेयर कीजिए

सामग्री

1 hrs
4-5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. काली मिर्च पाउडर ज़रूरत के मुताबिक़
  3. 2 टेबलस्पूनअदरक प्याज़ लहसुन पेस्ट
  4. 2 टेबलस्पूनकाजू मगजदाना पेस्ट
  5. 5-6 टेबलस्पूनदही
  6. 1 टेबलस्पूनधनिया ज़ीरा पाउडर
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 1 टेबलस्पूनज़ीरा
  9. 1-2सूखी लाल मिर्च
  10. खारा गर्म मसाला
  11. तेल ज़रूरत के मुताबिक़
  12. 1 टीस्पूनचीनी
  13. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  14. 4-5हरी मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

1 hrs
  1. 1

    पनीर को छोटे छोटे चौकोन सेप में काट लें अब १ टीस्पून काली मिर्च पाउडर १ टीस्पून नमक २ टेबलस्पून दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब १/२ घंटे के लिए फ़्रीज़ में रख दें ।

  2. 2

    प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें ।काजू और मगजदाना का भी पेस्ट बना लें ।हरी मिर्च को काट लें ।अब एक बाउल में २ टेबलस्पून दही १ टीस्पून काली मिर्च पाउडर धनिया ज़ीरा पाउडर अदरक प्याज़ लहसुन का पेस्ट और काजू पेस्ट को डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  3. 3

    अब कड़ाई में ३ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर पनीर को हल्की फ़्राई कर एक बाउल में रखें ।अब ज़ीरा खारा गर्म मसाला सूखी लाल मिर्च डालकर फ़्राई होने दें ।

  4. 4

    अब मिलाया हुआ मसाले को डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब १ टेबलस्पून नमक चीनी और हल्दी डालकर मिला लें फिर धीमी आँच पर ढक कर पकने दें ।

  5. 5

    बीच बीच में खोलकर चलाते रहे ।जब मसाला पूरी तरह से पक जाये और तेल निकालने लगे तब १ कप पानी डालकर उबलने पर पनीर को डालकर १-२ मिनट के लिए पकने दें ।

  6. 6

    अब गैस को बंद कर दें फिर १ टेबलस्पून मक्खन उपर से डालकर रोटी या चावल के साथ सर्व करें ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

कमैंट्स

Similar Recipes