शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
1-2 सर्विंग
  1. 3-4 कपउड़द दाल
  2. 300 ग्रामदही
  3. आवश्यकतानुसारइमली की मिठी चटनी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  6. आवश्यकतानुसारसूखी लाल मिर्च ज़ीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    ४-५ सूखी लाल मिर्च और ज़ीरा को सूखी कड़ाई में फ़्राई कर ग्राइंडर में डालकर ड्राई पाउडर बना लें ।

  2. 2

    उड़द दाल को ६-७ घंटे के भींगोकर रखें फिर ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें ।दही को २ टीस्पून नमक और १ टीस्पून चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें ।

  3. 3

    इमली की मिठी चटनी के लिए इमली को गर्म पानी में भींगोकर रखें १/२ घंटे के लिए अब ४-५ चम्मच चीनी डालकर पेस्ट बना लें..बीज को निकाल लें ।

  4. 4

    उड़द दाल के पेस्ट में १/२ टीस्पून सोडा १/२ टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें ।अब कड़ाई में ४-५ चम्मच रिफाइंड ऑयल डालकर दाल को बड़े के सेप में डालकर फ़्राई करें इस तरह सभी बड़े को फ़्राई कर लें ।

  5. 5

    अब बड़े में दही ६-७ चम्मच?इमली की मिठी चटनी २-३ टीस्पून,१/२ टीस्पून नमक 🧂 छिड़काव करें,सूखी लाल मिर्च ज़ीरा पाउडर और उपर से धनिया पत्ता डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes