दही बड़ा(dahi bada recepie in hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
२-३
  1. 1 1/3 कपउड़द दाल
  2. 500 ग्रामदही
  3. इमली की मिठी चटनी ज़रूरत के मुताबिक़
  4. पुदीना धनिया की हरी चटनी ज़रूरत के मुताबिक़
  5. 3-4 टेबलस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. नमक ज़रूरत के मुताबिक़
  7. तेल ज़रूरत के मुताबिक़
  8. सोडा 1 पिंच
  9. चाट मसाला स्वाद के अनुसार
  10. 4-5 टेबलस्पूनसूखी भूनी हुई ज़ीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    उड़द दाल को अच्छी तरह से धो लें फिर ७-८ घंटे के लिए भींगोकर रखें ।हरी चटनी और इमली की मिठी चटनी बना लें ।३-४ टेबलस्पून ज़ीरा और ३-४ लाल सूखी मिर्च को सूखी ही कड़ाई में फ़्राई कर मिक्सर ग्राइंडर में में पाउडर बना लें ।

  2. 2

    अब उड़द दाल को मिक्सर ग्राइंडर में १ कप पानी डालकर पेस्ट बना लें ।फिर दाल को एक कटोरी में डालकर १/२ टीस्पून नमक और १ चुटकीबैंकिंग सोडा डालकर बहुत अच्छी तरह से फेंट लें ।

  3. 3

    एक बाउल में हल्की गर्म पानी डालकर रखें ।अब कड़ाई में ६/७ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म हुया है कि नहीं टुथपिक से चेक कर लें फिर दाल को लेकर हाथों से छोटे छोटे गोला बनाकर तेल में डाल दें ।

  4. 4

    अब डीप फ़्राई करें दो तरफ़ से सुनहरा होने तक,फिर बड़े को बाउल में रखें हुये गर्म पानी में डालकर ३-४ मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी निचोड़कर प्लेट में रखें ।

  5. 5

    दही को लेकर १ टीस्पून नमक और १ टीस्पून चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें ।अब दही को एक प्लेट में रखें ।

  6. 6

    अब बड़ा को एक कटोरी में डालकर उपर दहीँ,हरी चटनी,इमली की मिठी चटनी १ चुटकीनमक १ चुटकीचाट मसाला १ चुटकीलाल मिर्च पाउडर डालकर,१ चुटकीज़ीरा पाउडर डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes