मल्टी ग्रेन चीला सिर्फ पांच मिनट

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
4 सदस्य के लिए
  1. 2 चम्मचजौं की आटा
  2. 2 चम्मचबाजरा की आटा
  3. 4 बड़े चम्मचसाबूदाना की आटा
  4. 4 चम्मचरवा
  5. 1 कपगेहूं की आटा
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचघिसा हुआ अदरक
  13. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  14. 2 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  15. आवश्यकता अनुसार सरसों तेल या रिफाइंड ऑयल
  16. 2 चम्मचमक्का की आटा

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    चित्र के अनुसार सभी आटें को एक चौड़ा बर्तन में निकाल लें।

  2. 2

    अब सभी को मिला लें।अब थोड़ी -थोडी पानी डाल कर चीला का मिश्रण तैयार कर ले।अब नमक डालें।

  3. 3

    अब निम्नलिखित सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिला लें और 15 से 20 मिनट के लिए ढक कर सेट होने के लिए रख दें।

  4. 4

    अब चिली की मिश्रण में बारीक कटी हुई धनिया पत्ता,घिसा हुआ अदरक, और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिला ले और एक आयरन की तवा को गर्म होने के लिए गैस पर बैठा दे और उसे पर रिफाइंड तेल लगा दे।

  5. 5

    अब छोटी कलछी से लेकर मिश्रण को तवे पर हल्के हाथों से फैलाएं और गैस को मीडियम टू लो फ्लेम पर रखें।

  6. 6

    अब चीला के किनारे सतह पर रिफाइंड तेल डालें और हल्के हाथों से पलटा से पलट दें और दूसरी तरफ‌‌ से सेंक ले।

  7. 7

    हमारा मल्टीग्रेन चीला बनकर तैयार है इसे गरम -गरम अपने मनपसंद सॉस या चटनी के साथ सर्व करें यह बहुत ही हेल्दी और पौष्टिक होती है इसे आप बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes