ग्रीन योगर्ट डिप (Green yogurt Dip)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपताजा गाढ़ा दही
  2. 1 छोटाखीरा
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. 3-4कली लहसुन की
  5. 1हरी मिर्च
  6. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  7. 3-4करी पत्ता
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    डिप बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । खीरा को अच्छी तरह से धोकर बिन छिलका निकाले कदूकस कर ले ।

  2. 2

    धनिया पत्ती, हरी मिर्च,करी पत्ता को बारीक कटा ले और अदरक लहसुन को कदूकस कर ले । अब दही में कदूकस कि हुई लहसुन, अदरक, खीरा, धनिया पत्ती मिर्च मिलाएं । अब इसमे नमक, चिली फ्लेक्स मिलाएं ।

  3. 3

    सभ को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । हमारी चटपटी ग्रीन योगटॅ डिप तैयार है इसे अप्पे, चिप्स, सलाद के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes