शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामककोड़ा
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1 टी स्पूनलहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  5. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  7. 1/2 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 टी स्पूनराई
  11. 4 टी स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    ककोड़ा को धोकर साफ कर उसे कतली काट लें और प्याज़ और टमाटर को बारीक काट लें

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे ककोड़ा को फ्राई कर लें और उसे निकाल लें और उसी कढ़ाई में थोड़ा तेल गरम करें और उसमे राई चटकने दे और उसमे बारीक कटा हुआ प्याज़ डाल कर सुनहरा होने तक पकाएं

  3. 3

    अब उसमे लहसुन हरी मिर्च पेस्ट डाल दे और टमाटर डाले और साथ में नमक मिलाकर सॉफ्ट होने तक पकाएं और उसमे सारे मसाले डाल कर मिला लें फ्राई किया हुआ ककोड़ा डाले और मिला लें और उसे ढक कर धीमी आंच पर पकाएं

  4. 4

    टेस्टी ककोड़ा कतली की सब्जी बनकर तैयार है आप इसे रोटी चपाती के साथ गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes