फलाहारी रेवयोली चटपटासॉस विथ देसी तड़का

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#NR
आज मैं उपवास में खाए जाने के लिए बहुत ही टेस्टी रेसिपी बनाई है जो बहुत ही हेल्दी है और जिसे खाने से पेट भर जाता है और बहुत ही एनर्जेटिक भी है

फलाहारी रेवयोली चटपटासॉस विथ देसी तड़का

#NR
आज मैं उपवास में खाए जाने के लिए बहुत ही टेस्टी रेसिपी बनाई है जो बहुत ही हेल्दी है और जिसे खाने से पेट भर जाता है और बहुत ही एनर्जेटिक भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीराजगीरे का आटा
  2. 1 चम्मचचम्मच सेंधा नमक
  3. आघी चम्मच चिली फ्लेक्स
  4. 2 चम्मचतेल
  5. स्टफिंग के लिए दो उबले हुए आलू
  6. 1 चम्मचसेंधा नमक
  7. आघी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचनारियल कद्दूकस किया हुआ
  9. 4 चम्मचपनीर कद्दूकस किया हुआ
  10. 1 चम्मचअदरक और मिर्ची कुटी हुई
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. सोस के लिए एक कटोरी हरा धनिया
  14. 2 चम्मचकरी पत्ता
  15. 1अदरक का टुकड़ा
  16. 2 चम्मचहरी मिर्च के टुकड़े
  17. 1 चम्मचनींबू का रस
  18. 4 चम्मचदही
  19. 3 चम्मचपानी
  20. 1 चम्मचचीनी
  21. 2 चम्मचसेंघा नमक
  22. 2 चम्मचशिंग दाने
  23. तड़का के लिए एक चम्मच तेल
  24. 1 चम्मचहरी मिर्च के टुकड़े
  25. 1 चम्मचजीरा
  26. 2 चम्मचशिंग दाने
  27. हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रेवयोली बनाने के लिए बाउल में राजगिरे का आटा डालें उसमें तेल सेंधा नमक डालें चिली फ्लेक्स डाल कर पानी से पराठे जैसा आटा गुंदे

  2. 2

    स्टफिंग बनाने के लिए एक बॉल में उबले हुए आलू के टुकड़े डालें उसमें भुना हुआ जीरा पाउडर डालें अदरक और भारी मिर्च कर डाले सेंधा नमक डाले नींबू का रस डालें नारियल कद्दूकस किया हुआ डाले पनीर कद्दूकसग किया हुआ डालें हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें

  3. 3

    आटे में से लोइ लेकर बड़ी सी रोटी बेले और उसे गोलाकार में कट करें और एक पूरी बना ले पूरी में स्टफिंग को रख दूसरी पूरी से उसे कर करके फोक से इंप्रेशन दे

  4. 4

    अब से स्टीमर में स्टीम करें 10 मिनट के लिए

  5. 5

    सॉस बनाने के लिए मिक्सर जार में सबसे पहले मूंगफली के दाने को क्रश करें फिर उसमें हरा धनिया करी पत्ता अदरक का टुकड़ा हरी मिर्च सेंधा नमक थोड़ा पानी डालकर क्रश करें फिर नींबू का रस और दही डालकर फिर से क्रश करें और एक बॉल में ले

  6. 6

    फिर से उसे उसे बोल में डालकर थोड़ा दही और डालें और उसकी पतली कंसिस्टेंसी को सेट करें

  7. 7

    अब इसके ऊपर हम एक देसी तड़का करेंगे इसके लिए हम एक छोटी सी पतीली में तेल को गर्म करेंगे जरा डालेंगे हरी मिर्च के टुकड़े डालेंगे मूंगफली डालकर सोते करेंगे

  8. 8

    आखिर में हरा धनिया डालकर गैस की आंच को बंद करेंगे अब से सर्विंग प्लेट में सबसे पहले हम सॉस डालेंगे उसके ऊपर रेवयोली रख देंगे और उसके ऊपर हमने जो तड़का किया है वह उसे पर डाल देंगे

  9. 9

    अब रेवयोली और चटपटी सॉस के साथ साथ में देसी तड़के के साथ सर्व करेंगे तो तैयार है एकदम हेल्दी और एनर्जेटिक रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes