गेहूं पालक कुलचा (Wheat spinach kulcha)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#CA2025
पालक बहुत ही हेल्दी होती है। बच्चों को ऐसे पालक की सब्जी बना के देने पर नहीं खाते है..पर कुलचा बना के देने पर उनको मालूम नहीं पड़ता है..खा लेते हैं..पालक मे आयरन,आख की रोशनी बढाती है ।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा में पाई जाती है..

गेहूं पालक कुलचा (Wheat spinach kulcha)

#CA2025
पालक बहुत ही हेल्दी होती है। बच्चों को ऐसे पालक की सब्जी बना के देने पर नहीं खाते है..पर कुलचा बना के देने पर उनको मालूम नहीं पड़ता है..खा लेते हैं..पालक मे आयरन,आख की रोशनी बढाती है ।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा में पाई जाती है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
7 se 8 सर्विंग
  1. 3 कपगेहूं का आटा
  2. 12 टेबल स्पूनदही
  3. 3 टी स्पूनईनो
  4. 6 टेबल स्पूनऑयल
  5. 1/2 कपब्लांच पालक की प्यूरी
  6. 2 टी स्पूननमक(स्वादनुसार)
  7. कलोजी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पालक को साफ करके ब्लांच
    कर लें।अब मिक्सर जार में डाले अब उसकी प्यूरी बना ले।

  2. 2

    अब कढ़ाई में आटा डाले।अब पालक की प्युरी डाले,दही,नमक,ईनो डाले।अब अच्छी तरह से मिलाए।अब सॉफ्ट रोटी जैसा आटा गूंथे।पानी आवश्यक हो तो थोड़ा सा डाले।अब 4 से 5 घंटे तक रेस्ट दे।

  3. 3

    अब तवे को तक गैस पर गर्म करने रखे।
    अब आटे को मसाला ले।अब एक पेड़ा लेके उसकी रोटी बनाए।अब पानी लगाए।अब कलोंजी लगाए।अब हाथ पर रोटी ले।अब दूसरी तरफ पानी लगाए गैस डाले।फिर बबल आने तक सेके अब तवे को पक्कड़ से पकड़ के गैस की फ्लेम पर उल्टा करके सेके।जैसे वीडियो में दिखाया है।

  4. 4

    रोटी से जाने पर प्लेट में निकाल ले।अब बटर लगा ले।गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes