शेयर कीजिए

सामग्री

25,30 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोछोटे आलू
  2. 3प्याज का बारीक पेस्ट
  3. 4टमाटर की प्युरी
  4. 1 चम्मचजिंजर गार्लिक पेस्ट
  5. 2तेज पत्ता
  6. 1दालचीनी
  7. 6,7काली मिर्च
  8. 2सूखी लाल मिर्च
  9. 1 छोटापीस जावित्री
  10. 2लौंग
  11. 1/2 चम्मचसौंफ
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 3/4 चम्मचहल्दी
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2 चम्मचतेल
  18. हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25,30 मिनट
  1. 1

    आलुओं को छील कर फोर्क से गोद लें।5,7 मिनट नमक के पानी में रखें। तेल गरम कर के मीडियम आंच पर गोल्डन फ्राई करें। सभी सामग्री निकालें।

  2. 2

    बचे तेल में सभी खड़े मसाले डालें। पिसा प्याज़ डालकर भूनें।

  3. 3

    प्याज भुन जाने पर सूखे मसाले डालें। मसाले मिक्स करें और टमाटर की प्युरी डालकर अच्छे से भूनें।

  4. 4

    पानी डालकर ग्रेवी सेट करें। फ्राई आलू डालकर भूनें नमक डालकर ढक 5,7 मिनट तक धीमी आंच पर दम दें।

  5. 5

    हरा धनिया और क्रीम डालकर गरम परांठों के साथ एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes