काले चने का पुलाव (Kala Chana Pulao recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
काले चने (Gujarat)
प्रोटीन का समृद्ध स्त्रोत. फाइबर कैल्शियम आयरन जैसे तमाम पोषक तत्व भी पाए जाते है. कई प्रकार की रेसिपी बनाकर काले चने खा सकते है. जैसे कि सलाद पुलाव सब्जी टिक्की जैसे अलग अलग रेसिपी बना सकते है.

काले चने का पुलाव (Kala Chana Pulao recipe in Hindi)

#ga24
काले चने (Gujarat)
प्रोटीन का समृद्ध स्त्रोत. फाइबर कैल्शियम आयरन जैसे तमाम पोषक तत्व भी पाए जाते है. कई प्रकार की रेसिपी बनाकर काले चने खा सकते है. जैसे कि सलाद पुलाव सब्जी टिक्की जैसे अलग अलग रेसिपी बना सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपकाले चने भीगे हुए
  2. 1 कपबासमती चावल
  3. 2 बड़े चम्मचतेल+1 बड़ा चम्मच घी
  4. 2छोटे चम्मच जीरा
  5. 2छोटे चम्मच नमक
  6. 2बड़े प्याज
  7. 2बड़े टमाटर
  8. 1" अदरक
  9. 4हरी मिर्च
  10. 6कली लहसुन
  11. मसाले:
  12. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  13. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 2छोटे चम्मच धनिया जीरा पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचछोले मसाला
  17. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  18. सर्व करने के लिए दही और नींबू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भीगे हुए चने को कूकर में दो सिटी बजने तक उबाल ले. कूकर ठंडा होने पर चने निकाल कर उसमें से पानी निकाल ले.

  2. 2

    चावल आधा घंटा भिगो कर रखें. प्याज पतला लंबा काट ले. टमाटर कद्दूकस कर ले. अदरक बारीक काट ले. हरी मिर्च और लहसुन पीस ले.

  3. 3

    एक कड़ाई में घी तेल गरम करने रखें. उसमे जीरा डालें. जीरा फुल जाएं तब प्याज़ अदरक हरी मिर्च लहसुन डालकर प्याज़ नरम होने तक भून ले. अब सारे मसाले डालकर अच्छे से मिला ले.

  4. 4
  5. 5

    अब टमाटर और 1 छोटा चम्मच नमक डालें. 1 मिनट भून कर चने डाले. चने डालकर 1 मिनट भुने.

  6. 6

    अब भीगे हुए चावल का पानी निकाल कर चावल को हल्के हाथ से मिला ले.

  7. 7

    अब 2 कप गरम पानी और 1 छोटा चम्मच नमक डालें.पानी उबलने लगे तब इसे एक टोप में निकाल कर ढक्कन लगा ले. अब कूकर में तीन से चार सिटी आने तक पकाएं. कूकर ठंडा होने के दस मिनट बाद चावल कूकर में से निकाले.

  8. 8

    अब गरम गरम पुलाव के साथ दही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes