दही फुल्की (Dahi phulki)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
दही बड़ा बहुत बार बनाया है।हमारे घर पर सभी को पसंद हैं।दही फुल्की नाम भी मैने पहली बार सुना है।फिर मालूम पड़ा कि यह बहुत ही सरल और टेस्टी रेसिपी है ।बना ही लिया।

दही फुल्की (Dahi phulki)

#ga24
दही बड़ा बहुत बार बनाया है।हमारे घर पर सभी को पसंद हैं।दही फुल्की नाम भी मैने पहली बार सुना है।फिर मालूम पड़ा कि यह बहुत ही सरल और टेस्टी रेसिपी है ।बना ही लिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 11/2 कपबेसन
  2. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  3. 1/2 टी स्पूनजीरा
  4. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/4 टी स्पूनसोडा खाने का
  7. तलने के लिए तेल
  8. 500 ग्रामदही
  9. 1/2 टी स्पूनरोस्टेड जीरा पाउडर
  10. चुटकीहींग
  11. 1साबुत लाल मिर्च
  12. नमक स्वादानुसार
  13. हरा धनिया कटा हुआ
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  16. 1प्याज कटा हुआ
  17. 1 टी स्पूनघी
  18. 1/4 टी स्पूनअजवाइन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को छलनी से छान लें।अब सभी मसाले डाले।थोड़ा सा पानी डालकर थिक घोल बना लें।अब 2 से 3 मिनट तक मिलाए।

  2. 2

    अब दही को हैंड विपर से मिलाए।अब जीरा, काला नमक स्वादानुसार नमक,शुगर मिला लें ।अब आवश्यकता अनुसार पानी डाले।

  3. 3

    अब मिर्च,अदरक की पेस्ट,अजवाइन,हरा धनिया,खाने का सोडा डाले।अब अच्छी तरह से मिलाए।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तलने के लिए तेल गर्म करने रखे।तेल गर्म होने पर छोटे छोटे पकौड़े डाले।अब फ्राई कर ले।गोल्डन कलर आने तक पकाएं।फिर निकाल लें।अब तुरंत ही दही में डाले।

  5. 5

    अब फ्रीज में ठंडा होने रखे।अब तड़के के लिए _तड़के पैन में घी गर्म करने रखे।घी गर्म होने पर जीरा हींग तड़काएं।अब लाल के टुकड़े कर के डाले।अब गैस बंद कर ल

  6. 6

    अब बाउल में दही पकौड़ा डाले।अब प्याज़ कटा हुआ डाले।अब तड़का डाले।अब हरा धनिया डालकर सर्व करें।

  7. 7

    नोट _ आप सेव, दाल भी डाल सकते है।मेरे पास नहीं थी इसलिए मैंने नही डाला है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes