सत्तू के लड्डू

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#USA
#सत्तू
#Cookpadindia
सत्तू स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होता है आपने सत्तू से बनी कचौड़ी पराठा बाटी लिट्टी आदि खाए होंगे आज मै सत्तू के लड्डू की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह लड्डू खाने में जितने टेस्टी होते हैं उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं सत्तू के लड्डू में प्रोटीन फाइबर आयरन कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं इसे खाने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है पाचन के लिए भी फायदेमंद है कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद मिलती है

सत्तू के लड्डू

#ga24
#USA
#सत्तू
#Cookpadindia
सत्तू स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होता है आपने सत्तू से बनी कचौड़ी पराठा बाटी लिट्टी आदि खाए होंगे आज मै सत्तू के लड्डू की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह लड्डू खाने में जितने टेस्टी होते हैं उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं सत्तू के लड्डू में प्रोटीन फाइबर आयरन कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं इसे खाने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है पाचन के लिए भी फायदेमंद है कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद मिलती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
2 लोगों के लिए
  1. 1 कपसत्तू
  2. 1/2 कपबूरा या पिसी चीनी
  3. 1/2 कप देशी घी
  4. 7 या 8 छोटी इलायची
  5. 1/4 कप काजू बादाम किशमिश

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले सत्तू के लड्डू बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें फिर चीनी को ग्राइंडर जार में डालकर पीस लें

  2. 2

    काजू बादाम को बारीक काट लें इलायची को छीलकर पीस लें अब गैस की आंच पर एक कड़ाही चढ़ाएं इसमें आधा देशी घी डालकर सत्तू डालें और धीमी धीमी आंच पर इसे भूनें

  3. 3

    लगातार कलछी से इसे चलाते रहें जब सत्तू का रंग हल्का भूरा हो जाए और इसमें से भीनी भीनी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें

  4. 4

    फिर इसे किसी बर्तन में निकाल लें अब इसमें पिसी चीनी इलायची पाउडर डालें थोड़ा देशी घी मिलाएं कटे हुए काजू बादाम किशमिश मिलाएं और इन सबको भली भांति मिक्स करें

  5. 5

    यदि आवश्यकता हो तो थोड़ा देशी घी और मिलाएं जिससे लड्डू भली भांति बंध जाएं अब इस मिश्रण को थोड़ा थोड़ा हाथ में लेकर मनचाहे आकार के लड्डू बांध लें

  6. 6

    स्वादिष्ट व पौष्टिक सत्तू के लड्डू तैयार हैं इन्हें काजू बादाम से सजाकर सर्व करें इसे आप एक एयरटाइट कंटेनर में रख कर काफी दिन तक खा सकते हैं

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSattu Ladoo