हरा प्याज़ चीज़ी पराठा

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#ga24
Canada

शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामहरा प्याज
  2. 3,4परांठे के लिए गूंथा आटा
  3. 2हरी मिर्च और 1 पीस अदरक कटा हुआ
  4. 1 चम्मच बेसन
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मच हल्दी
  8. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2,3 चीज़ क्यूब
  11. 1 चम्मच तेल प्याज़ भुनने के लिए
  12. पराठा सेकने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    हरे प्याज़ को धोकर पानी निकलने पर बारीक काट लें। तेल गरम करके जीरा चटकाकर कर अदरक हरी मिर्च भूनें।

  2. 2

    प्याज का सफेद भाग भूनें। हरा भाग को भी नमक डालकर नरम होने तक भूनें।

  3. 3

    बेसन डालकर भूनें फिर सभी मसालें डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    एक लोई ले कर पतला पराठा बेलें।बीच में प्याज़ का मिश्रण भर कर ऊपर से चीज़ घिस कर डालें।

  5. 5

    दोनों तरफ से हल्का पानी का हाथा लगा कर अच्छे से फोल्ड कर के चिपका दें। पतला बेल कर पहले सूखा सेके।

  6. 6

    दोनों तरफ से तेल लगा की क्रिस्प सेके। हरे प्याज़ का चीज़ी पराठा एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes