शाही कश्मीरी चिकन

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिंट
3 लोग
  1. 250 ग्रामचिकन
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1 कटोरीदही
  5. खड़े मसाले
  6. 1 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  7. 1 छोटा चम्मचसाबुत काली मिर्च
  8. 5काजू
  9. 5बादाम
  10. 3छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 2छोटे चम्मच नमक या स्वाद अनुसार
  14. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1मुट्ठी हरी धनिया
  16. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिंट
  1. 1

    चिकन को अच्छी तरह धोले

  2. 2

    प्याज को काट कर दीप फ्राई करले

  3. 3

    सभी खड़े मसाले निकाल ले

  4. 4

    टमाटर को धोले और काट कर मिक्सी जार में डाले और खड़े मसाले,फ्राई करी हुई प्याज,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर पेस्ट बना ले

  5. 5

    चिकन में सूखे मसाले और पीसा हुआ पेस्ट,अदरक लहसुन पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और मेरिनेट होने 1 घंटे के लिए रक ले

  6. 6

    1 घंटे बाद पतीले में तेल डालकर गरम होने दे फिर मेरीनेट करा हुआ चिकन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 15 मिनटोबक लिए डक कर पकने दे

  7. 7

    15 मिंट बाद चिकन को अच्छी तरह भून ले हरी धनिया,हरी मिर्च,गरम मसाला और नींबू का रस डालकर 5 मिंट धीमी गैस पर पकने दें

  8. 8

    शाही कश्मीरी चिकन रोटी या पराठे के सात सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes