राजस्थानी भरबा बैंगन

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामछोटे बैंगन
  2. चार टमाटर का पेस्ट
  3. 1चम्मच प्याज़ का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचसौफ
  8. 1/2 चम्मचअमचुर पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    राजस्थानी बैंगन बनाने के लिए फ्रेश ताजा बैंगन ले उन्हें अच्छे से धो ले टमाटर के पेस्ट बना ले प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट भी बना ले

  2. 2

    बैंगन बनाने के लिए पहले आप मसाला तैयार कर ले एक बॉउल में प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट डालें उसमें हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च व अमचूर डालें सौंफ को दरदरा पीस ले और उसको भी इसमे मिक्स कर लै

  3. 3

    बैंगन को चित्र के अनुसार चाकू के सहायता से कट लगाए आप चाहे तो उसको पहले थोड़ा सा सोते कर ले मैंने यहां इसको पहले सोते किया है दो-तीन मिनट के लिए इसको बस हल्का सा फ्राई करें

  4. 4

    जब बैंगन के छिलका कलर चेंज हो जाए तो समझे आपके बैंगन सोते हो चुके हैं और गैस बंद कर दे इस बैंगन को अब एक प्लेट में निकाल ले

  5. 5

    जब तक बैंगन ठंडा हो रहे हैं तब तक आप इधर बैंगन के लिए ग्रेवी तैयार करें बचे हुए तेल में सौंफ व जीरा डालें उसमें एक चम्मच प्याज़ का पेस्ट आधा चम्मच लहसुन का पेस्ट डालें और इस मिश्रण को अच्छे से भून ले

  6. 6

    जब यह मिस्टर गुलाबी हो जाए तो इसमें हल्दी धनिया बा लाल मिर्च पाउडर डालें उसे 1 मिनट के लिए भुने

  7. 7

    उसके बाद इसमें टमाटर की प्युरी डालें और इस मसाले को भून ले अगर आपके बैंगन ठंडे हो गए हैं बैंगन में आप मसाला भर दे

  8. 8

    मसाले में आधा गिलास पानी डालें अब इसे बंद होने दे जब यह अच्छे से खौल जाए तो इसमें भरे हुए
    बैंगन डालें और इसे 5 मिनट के लिए खौलने दे आचं स्लो रखनी है

  9. 9

    इसको एक तरफ से पलट के दूसरी तरफ से भी खौलने दे अभी इसकी ग्रेवी गाड़ी हो गई होगी आपके बैंगन बन कर तैयार है इसे गरमा गरम रोटी पराठे चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRajasthani Stuffed Eggplant