गरम मसाले का कैरी अचार

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ac
यह कैरी का अचार बच्चे व बड़े सबको ही बड़ा पसंदआटाहै यह खट्टा मीठा खाने में बहुत ही स्वाद देता है और यह टिफिन में भी बच्चों के आराम से रखा जा सकता है

गरम मसाले का कैरी अचार

#ac
यह कैरी का अचार बच्चे व बड़े सबको ही बड़ा पसंदआटाहै यह खट्टा मीठा खाने में बहुत ही स्वाद देता है और यह टिफिन में भी बच्चों के आराम से रखा जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोआम
  2. 2 चम्मचनमक दो चुटकी हींग
  3. 4 चम्मचचीनी
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 4छोटी इलायची
  6. 4बड़ी इलायची
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 इंचदाल चीनी का टुकड़ा
  9. 10. 12लौंग
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गरम मसाले का अचार बनाना बहुत ही आसान है कच्चे आम ले उसको धो कर पोछ ले आधे घंटे की हो सके तो धूप दिखा दे फिर उसको छील ले उसके बाद इसके आठ पीस आम की साइज के अनुसार कर ले एक-दो घंटे की धूप दिखा दे

  2. 2

    उसके बाद शाम को नमक व हींग लगाकर रात भर के लिए रख दे सुबह आम पानी छोड़ देगा आप चाहे तो इसे धोकर पोछकर करके बिना धूप दिखाए भी नमक व हींग लगाकर रात भर के लिए रख सकते हैं

  3. 3

    अब इसमें चीनी मिला दे और इसको जार में भरकर धूप में रख दें अब आम में खूब अच्छा सा चीनी की घुलने से पानी बन जाएगा

  4. 4

    अचार को धूप में रखा रहने दे इधर आप मसाला तैयार करें जो सामग्री ऊपर लिखी है वह सभी सामग्री आपको एक प्लेट में निकाल ले गैस में कढ़ाई चढ़ाए दालचीनी और जीरा छोडकर सभी सामग्री को तीन-चार मिनट के लिए भून ले सोंधी-सोंधी खुशबू आएगी अब इसमें दालचीनी 1 मिनट के लिए डालकर भून ले

  5. 5

    अब सभी सामग्री को प्लेट में निकाल लेऔर फिय जीरे को इसी कढ़ाई में भुनने को डाले जीरा भूनकर गुलाबी कलर का हो जाए तो इसे भी आप प्लेट में निकाल ले अब सब मसाले ठंडे होने दे

  6. 6

    जब मसाले ठंडे हो जाए तो इसे मिक्सी जार में डालकर दर-दरा पीस ले मसाले बहुत महीन नहीं करने है अचार खाते समय हल्का-हल्का मसाला मुंह मेंआटाहै तो स्वाद देता है अब इन मसाले को इस चीनी नमक वाले जार में डाल दे

  7. 7

    जार को धूप में रख दें एक दिन धूप दिखाएं आम का कलर चेंज होने लगेगा अगले दिन फिर धूप दिखाएं आपका यह अचार झटपट बनकर तैयार हो गया है खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे हम मठरी रोटी पराठी स्टपड पराठे दाल चावल किसी के साथ भी खाएं इसका खट्टा मीठा स्वाद बहुत ही आनंद देता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes