टमाटर का तीखा आचार

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

दो घंटे
  1. 2 किलोटमाटर
  2. 2 कपतेल
  3. 6 टेबल स्पूननमक
  4. 6 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 4 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 6 टेबल स्पूनइमली का पल्प
  7. 15सूखी लाल मिर्च
  8. 3 टी स्पूनमेथी दाना
  9. 3 टी स्पूनजीरा
  10. 4 टी स्पूनसरसों दाना
  11. 4 टी स्पूनकश्मीरी मिर्च पाउडर
  12. 1 टी स्पूनहींग

कुकिंग निर्देश

दो घंटे
  1. 1

    टमाटर को धोकर मोटा मोटा काट लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में सभी सूखे मसालों को भूनकर मिक्सी में मोटा मोटा पीस लें।

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई में तेल गर्म करें। और उसमें सभी सूखे मसालों को डालकर भूनें। इसमें हींग, सूखी लाल मिर्च भी डालें।

  4. 4

    अब इसमें कटे हुए टमाटर को डालकर ढक कर तब तक पकाएं जब तक वो पक कर आधे न हो जाए

  5. 5

    जब टमाटर अच्छी तरह से पक जाए तब इसमें इमली का पल्प भी मिक्स करें। और नमक भी डाल दें।

  6. 6

    इस आचार को थोड़ी देर और पकाने के बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर सूखे जार में भर लें ।

  7. 7

    नोट। फ्रिज में यह आचार रखने से यह बहुत समय तक चलता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes