सत्तू का पराठे Sattu ka Paratha

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसत्तू
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1/2हींग
  4. 2 कपगेहूं का आटा
  5. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. 1 छोटा चम्मचसाबूत जीरा
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचनमक - स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा, धनिए, चाट मसाला,काला नमक, मिक्स पाउडर
  11. 1प्याज बारीक काटे हुए
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1 चम्मचआम का अचार
  15. 2बडा चम्मच तेल या घी पराठे के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे आटा ले उसमे घी, अजवाइन और हल्का नमक डाल कर मिलाऐ और एक डो तैयार करे

  2. 2

    एक बाउल मे सत्तू निकाल ले और उसमे उपर लिखी सभी सामग्री को मसाले को सत्तू मे मिलाऐ और सत्तू का मसाला बनाए

  3. 3

    सत्तू के मसाले को आटे के लोई बनाए उसमे भर कर हल्के हाथ से बेल कर पराठा बनाए

  4. 4

    पराठे को तवे पर सेके घी या तेल से दोनो साइड से गोल्डन कलर चेंज कर ले फिर निकाल ले गैस बन्द करे

  5. 5

    तो लिजिए गरमा गर्म सत्तू के पराठे तैयार है किसी भी चटनी अचार के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes