सत्तू का मकुनी (sattu ka mukni recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#BHR
#mic3 #week3
# bihar special / Sattu .

मकुनी बिहार की पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन होने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर होता है जिसे गेहूं के आटा मे सत्तू का मसाला भरकर हाथों से थाप (चपटा ) कर डायरेक्टर उपलें की धीमी आग में पकाकर घी मे डूबा कर बैंगन, आलू और टमाटर का चोखा ,चटनी और अचार के साथ परोसा जाता हैं ।यह बहुत ही सुपाच्य होता है और अक्सर बरसात और ठंड के मौसम में घरों के अलावे चौक चौराहों पर बनाया जाता है ।इसे छोटी छोटी भूख या मुख्य भोजन के रूप में खाया जाता हैं ।अब हमें मकुनी खाने की इच्छा होती है तब अपने तरीका से बनाकर खाते हैं स्वाद तो पारम्परिक नहीं फिर भी अच्छा लगता है ।मैं इसे बनाने के लिए मिट्टी के तवे का इस्तेमाल करतीं हूँ जिससे कुछ हद तक मकुनी का स्वाद में सौंधापन आ जाता हैं ।आप भी मेरी रेशपी से मकुनी बना कर बिहारी भोजन का आनंद ले और मुझे कुकस्नैप करें ।

सत्तू का मकुनी (sattu ka mukni recipe in Hindi)

#BHR
#mic3 #week3
# bihar special / Sattu .

मकुनी बिहार की पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन होने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर होता है जिसे गेहूं के आटा मे सत्तू का मसाला भरकर हाथों से थाप (चपटा ) कर डायरेक्टर उपलें की धीमी आग में पकाकर घी मे डूबा कर बैंगन, आलू और टमाटर का चोखा ,चटनी और अचार के साथ परोसा जाता हैं ।यह बहुत ही सुपाच्य होता है और अक्सर बरसात और ठंड के मौसम में घरों के अलावे चौक चौराहों पर बनाया जाता है ।इसे छोटी छोटी भूख या मुख्य भोजन के रूप में खाया जाता हैं ।अब हमें मकुनी खाने की इच्छा होती है तब अपने तरीका से बनाकर खाते हैं स्वाद तो पारम्परिक नहीं फिर भी अच्छा लगता है ।मैं इसे बनाने के लिए मिट्टी के तवे का इस्तेमाल करतीं हूँ जिससे कुछ हद तक मकुनी का स्वाद में सौंधापन आ जाता हैं ।आप भी मेरी रेशपी से मकुनी बना कर बिहारी भोजन का आनंद ले और मुझे कुकस्नैप करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे ।
8 सर्विंग
  1. 1 किलोआटा । (मकुनी के लिए)
  2. 1/2 कपतेल मोयन के लिए ।
  3. 1 चम्मच अजवाइन मंगरैला ।
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 किलोसत्तू। (भरावन के लिए)
  6. 8प्याज बारीक कटा हुआ ।
  7. 1/2 कपअदरक लहसुन बारीक कटा हुआ ।
  8. 1 कपधनिया पत्ती बारीक कटा हुआ ।
  9. 2नींबू का रस ।
  10. 1बडे़ चम्मच अचार का मसाला ।
  11. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर ।
  12. 1 चम्मचदरदरा काली मिर्च ।
  13. 1/4 छोटा चम्मचहींग पानी में भिगोया हुआ ।
  14. 1 बडे चम्मच सरसों तेल
  15. 1 चम्मचअजवाइन मंगरैला ।
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1कटोरा मिक्स चोखा (आलू, बैंगन,टमाटर का) सर्विंग के लिए ।
  18. 1 कटोरीहरी चटनी ।
  19. 1 कपदेशी घी ।
  20. 1/2 कपअचार.।

कुकिंग निर्देश

1 घंटे ।
  1. 1

    सबसे पहले मोयन,अजवाइन,नमक और मंगरैला डाल कर आटा को मिक्स करें फिर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर सख्त आटा गूथ ले और ढककर सेट होने दें ।

  2. 2

    फिर सत्तू का मसाले को तैयार करने के लिए बडे़ बर्तन में सत्तू डालें और,साथ में नमक,काला नमक,भुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर,अचार का मसाला,अजवाइन मंगरैला,हींग,दरदरा कुटा काली मिर्च और सरसों का तेल डाल कर मिलाएं ।

  3. 3

    फिर बारीक कटा हरा धनिया पत्ती,प्याज,अदरक, लहसुन हरी मिर्च और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाकर ढककर रखें,सब्जियों के पानी से थोड़ा सत्तू गिला हो जाता है ।फिर आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी छिंड़कर सत्तू को भरभरा सान लें ।

  4. 4

    फिर आटे की लोईयां तोड़ कर थोड़ा बेलकर सत्तू का मसाला भरकर मकुनी को सील कर हथेली पर चपटा करे और धीमी आंच पर तवा पर उलट पलट करपकाकर गैस के फ्लेम पर चिमटे से पकड़कर सेंक लें ।

  5. 5

    फिर चोखा,अचार और हरी चटनी के साथ घी लगाकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes