रेस्टोरेंट स्टाइल शाही दम आलू

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#HC
#Week3
शाही दम आलू रेस्टोरेंट स्टाइल मैने बनाया है। मसाले में लिपटे हुए ये आलू खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते है। इसमें मैने काजू और दही को डाला है। आप चाहे तो दही की जगह फ्रेश क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।

रेस्टोरेंट स्टाइल शाही दम आलू

#HC
#Week3
शाही दम आलू रेस्टोरेंट स्टाइल मैने बनाया है। मसाले में लिपटे हुए ये आलू खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते है। इसमें मैने काजू और दही को डाला है। आप चाहे तो दही की जगह फ्रेश क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोग
  1. 400 ग्रामबेबी पोटैटो (छोटे साइज के उबले आलू)
  2. 4प्याज
  3. 8-10कली लहसुन की
  4. 3टमाटर
  5. 8-10काजू
  6. 1/2 कपतेल या आवयश्कता अनुसार
  7. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 4लाल मिर्च साबुत
  11. 4लौंग
  12. 1तेजपत्ता
  13. 1हरी इलायची
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  18. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  19. 1 टी स्पूनकिचन किंग मसाला
  20. 1/2 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  21. 1 टी स्पूननमक या स्वादानुसार
  22. 2 टेबल स्पूनदही

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    छोटे साइज के आलू ले उसको अच्छे से धुले और थोड़ा पानी डाल कर उसे 2 व्हीसल आने तक उबाले। थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे छील ले और कांटे से उसमें प्रिक करे जिससे मसाले आलू के अंदर भी जा सके।

  2. 2

    सभी सामग्री निकाल लें। 2 प्याज़ बारीक काट लें और दो प्याज़ स्लाइस करे मसाले के लिए। मिक्सर जार में स्लाइस प्याज, लहसुन, काजू और टमाटर को काट कर डाले अब उसका पेस्ट बनाएं

  3. 3

    गैस ऑन करे और पैन रखे अब उसमे ऑयल डाले। तेल गर्म हो जाय तब आलू डाले और उसे गोल्डन होने तक फ्राई करें। सारे आलू इसी तरह फ्राई कर निकाले।

  4. 4

    अब पैन में और तेल डाले, अब उसमे खड़े मसाले, तेज पत्ता, लाल मिर्च डाले। साथ ही बारीक कटे हुए प्याज़ डाल दे। प्याज गोल्डन हो जाय तब मसाले का पेस्ट डाल दे।

  5. 5

    अब इसमें पाउडर मसाले भी डाल दें और सभी को अच्छे से भुने, मसाले भून जाय उसमे से तेल अलग होने लगे तब दही को फेंट कर डाल दे। कसूरी मेथी भी डाल दें और स्लो फ्लेम पर इसे अच्छे से भुने।

  6. 6

    दही भून जाय और उसमें से तेल अलग होने लगे तब 2 कप पानी डाले, नमक भी डाल दे ये उबलने लगे तब इसमें फ्राई किए हुए आलू को डाले ।

  7. 7

    अब इसे कवर कर दम लगा दे जिससे मसाले का फ्लेवर सभी में आ जाए और पानी भी थोड़ा पक जाए और गाढ़ा हो जाए। 5 से 7 मिनट बाद इसे खोले किचन किंग मसाला डाले और इसे मिक्स करें। गैस बंद करे। तैयार है स्वादिष्ट रेस्टोरेंट स्टाइल शाही दम आलू।

  8. 8

    सर्विंग बाउल में निकाले और सर्व करें चपाती, चावल या पूरी, पराठे के साथ। बहुत ही स्वादिष्ट बनी है।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRestaurant-Style Shahi Dum Aloo