वड़ा पाव

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#JFB
#Week4
#टिफीन रेसिपी
मैने आज अपने बेटे के टिफिन के लिए बड़ा पाव की रेसिपी बनाई है। बच्चे एक ही तरह की डिश टिफिन में खाना नहीं चाहते है उन्हें डेली कुछ नया चाहिए होता है इसी वजह से चेंज के लिए मैने बड़ा पाव बनाया है। आप चाहे तो आलू पहले ही उबाल ले और चटनी भी पहले से तैयार कर रखे।

वड़ा पाव

#JFB
#Week4
#टिफीन रेसिपी
मैने आज अपने बेटे के टिफिन के लिए बड़ा पाव की रेसिपी बनाई है। बच्चे एक ही तरह की डिश टिफिन में खाना नहीं चाहते है उन्हें डेली कुछ नया चाहिए होता है इसी वजह से चेंज के लिए मैने बड़ा पाव बनाया है। आप चाहे तो आलू पहले ही उबाल ले और चटनी भी पहले से तैयार कर रखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 7-8उबले आलू
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 कपतेल
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 2 टी स्पूननमक
  8. 1 टेबल स्पूनमूंगफली (चटनी के लिए)
  9. 2 टेबल स्पूननारियल बुरादा
  10. 6लाल मिर्च
  11. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 6लहसुन की कलियां छिलके सहित
  13. 4लहसुन की कलियां बारीक कटी
  14. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  15. 1/2 कपधनिया पत्ती बारीक कटी
  16. 1प्याज बारीक कटा
  17. 6पाव
  18. 2 टेबल स्पूनधनिया पुदीना की चटनी आवयश्कता अनुसार
  19. 5-6करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल ले और छील कर मैश करे सभी सामग्री निकाल लें। बड़े बाउल में बेसन निकाले अब उसमे 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर,1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर और 1/2 टी स्पून नमक डालें।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर उसका गाढ़ा घोल बना लें। 4 हरी मिर्च, 1 प्याज,4 लहसुन को बारीक काट लें। धनिया पत्ती को भी बारीक काटें। गैस ऑन करे पैन रखे 1 टेबल स्पून तेल डाले गर्म हो जाय तब प्याज, हरी मिर्च और लहसुन बारीक कटे हुए डाल दे, करी पत्ते भी तोड़ कर डाले अब सभी को भुने।

  3. 3

    हल्का गोल्डन हो जाय तब मसाले डाले 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून हल्दी पाउडर और 1 टी स्पून नमक डाले अब मैश किया हुआ आलू डाल दे। अब उसे 1 से 2 मिनट भुने और गैस बंद करें, अब बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती डाल दें।

  4. 4

    सूखी चटनी बनाने के लिए पैन में नारियल बुरादा डाले और उसे हल्का रोस्ट करे, अब उसे निकाल ले, उसी पैन में मूंगफली, लहसुन और लाल मिर्च डाले अब इसे ड्राई रोस्ट करे।

  5. 5

    इसे ठंडा करे और मिक्सर जार में डाले साथ ही 1/2 टी नमक कश्मीरी मिर्च डाल कर इसे ड्राई ही पीस ले।

  6. 6

    आलू का मिश्रण ठंडा हो गया है इसके बॉल बना लें, गैस पर पैन रखे अब उसमे तेल डाले अच्छे से गर्म करें हरी मिर्च में चीरा लगाए अब गर्म तेल में मिर्च डाले और उसे फ्राई कर निकाले। अब तैयार आलू के बॉल को बेसन में डाले।

  7. 7

    अब उसपर बेसन की अच्छे से कोटिंग करे और उसे गर्म तेल में डाले और फ्राई करे, इसी तरह सारे आलू के बड़े को गोल्डन होने तक फ्राई कर निकाले।

  8. 8

    अब इसे सर्व करने या टिफिन में रखने के लिए पाव को बीच से कट लगाए उसपर हरी चटनी और लाल चटनी डाले, बड़ा रखे उसपर फ्राई हरी मिर्च रखे, लाल सूखी चटनी डाले बच्चों को आप हरी मिर्च के बिना ही टिफिन में दे।

  9. 9

    अब पाव से बंद करे ऊपर से हरी मिर्च रखे अब इसे टिफिन में दे या सर्व करे। गार्निश के लिए लाल चटनी स्प्रिंकल करे और सर्व करें।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes