मलाई कोफ्ता

Silki Saluja
Silki Saluja @cook_11858830

#रेस्टोरेंट स्टाइल

मलाई कोफ्ता

#रेस्टोरेंट स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. कोफ्ते के लिए-
  2. 3-उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचमैदा
  4. 1/2 चम्मचकार्नफ्लोर
  5. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  6. 50 -ग्राम पनीर
  7. 3-काजू कटे
  8. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 2 प्याज कटे
  11. 2-टमाटर
  12. 1 -चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  13. 3-4कली लहसुन
  14. 1-टुकडा अदरक
  15. 7-8काजू,बादाम
  16. 2-हरी मिर्च
  17. 2-लौग
  18. 1-मोटी इलायची
  19. 2-3स्टिक दालचीनी
  20. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  21. 1/2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/2 कटोरी मलाई
  23. 1/2 कटोरी दूध
  24. 2 -बडे चम्मच तेल
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आलू को मैश करके 1/2चम्मच मैदा,1/2चम्मच कार्नफ्लार,नमक,डालकर मिक्स करे

  2. 2

    एक कटोरी मे 1/2चम्मच मैदा,1/2चम्मच कार्नफ्लार,चुटकी नमक,3-4चम्मच पानी डालकर घोल बनाये

  3. 3

    पनीर को मैश करकेनमक,काली मिर्च,काजू डालकर मिक्स करे

  4. 4

    हथेली पक तेल लगाकर आलू का मिक्स लेकर चपटा करे उसमे पनीर की मिश्रण रख कर बंद करके बॉल की शेप दे

  5. 5

    इन बॉल्स को मैदे के घोल मे डिप करके तल ले

  6. 6

    अब एक पैन मे पानी ले उसमे कटी प्याज,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च,काजू,बादाम डालकर 2-3 उबाल दिलाये

  7. 7

    अब इसे ठंडा करके मिक्सी मे पीस ले

  8. 8

    कडाही मे तेल गरम करे इसमे लौग,इलायची,दालचीनी डालकर हल्का भूने

  9. 9

    प्याज का पेस्ट डाले 2-मिवट भूने

  10. 10

    टमाटर के मिक्सी मे पीसकर डाले

  11. 11

    अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूने

  12. 12

    काली मिर्च,नमक,कसूरी मेथी डाले

  13. 13

    मलाई डालकर घी छोडने तक भूने

  14. 14

    1/2कटोरी दूध,1/2कटोरी पानी डालकर 2-3 उबाल दिलाये,गैस बंद कर दे और 2-चम्मच मलाई डालकर मिक्स करे

  15. 15

    एक बडे बाउल मे कोफ्ते रखकर ऊपर से ग्रेवी डालकर गरमागरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Silki Saluja
Silki Saluja @cook_11858830
पर

कमैंट्स

Similar Recipes