इंस्टेंट रवा इडली, सांभर, नारियल की चटनी

Savi Amarnath Jaiswal
Savi Amarnath Jaiswal @cook_13279900

ये रेसिपी मेरे घर मे सभी को बहुत पसंद है और मैं हमेशा बनाती हु।। खास तौर पे मेरे छोटे भाई और पापा तो हमेसा बोलते है जब मैं अपने मायके आती हु। #साउथ इंडियन रेसिपी,

इंस्टेंट रवा इडली, सांभर, नारियल की चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

ये रेसिपी मेरे घर मे सभी को बहुत पसंद है और मैं हमेशा बनाती हु।। खास तौर पे मेरे छोटे भाई और पापा तो हमेसा बोलते है जब मैं अपने मायके आती हु। #साउथ इंडियन रेसिपी,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामसूजी
  2. 2 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचइनो
  5. सांभर के लिए: -
  6. 1 कपअरहर दाल
  7. 1/2 कपचना का दाल
  8. 500 ग्रामलौकी / कद्दू
  9. 2प्याज
  10. 5/6हरी मिर्च
  11. 1टमाटर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारहल्दी
  14. स्वादानुसारलाल मिर्च
  15. 1 चम्मचसांभर मसाला
  16. 1/2 चम्मचखटाई पावडर /या इमली का पन्ना
  17. तड़का के लिए :-
  18. स्वादानुसारराई,करी पत्ता, सूखे मिर्च,हींग
  19. नारियल चटनी के लिए:
  20. 1फ्रेश नारियल घसे हुए
  21. 2-3हरी मिर्च
  22. 25 ग्राममुगफली के दाने भुने हुए
  23. 2 टेबल स्पूनदही
  24. स्वादानुसार नमक
  25. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    इडली के लिए:- सबसे पहले हम सूजी दही नमक को फेट लेंगे ज्यादा पतला न होने दे। एक बर्तन में पानी 1 गिलास डालकर गैस पर गर्म करने को रखे अब हम स्टैंड को तेल से ग्रीश कर लेंगे। अब सूजी बेटर में इनो डालकर फेटेंगे और स्टैंड में डलेंगे फिर गर्म बर्तन के अंदर स्टैंड को डालकर ढके और फ्लेम गैस का तेज रखे।। 5 मिनट बाद चेक करे, हो जाने पर किसी बर्तन में निकल कर रखे बाकी सारे बेटर का इसी तरह इडली बना ले।

  2. 2

    सबसे पहले कुकर में दालो को और लौकी को अच्छे से धूल कर डलेंगे पानी डालें फिर उसमे प्याज हरी मिर्च टमाटर नमक हल्दी लाल मिर्च आमचूर पावडर सांभर मसाला डाले औऱ गैस पर कुकर रखकर बंद करे 5/6 सिटी आने पर गैस बंद करे फिर चेक करे हो जाने पर एक पैन में तड़का लगाने के लिए तेल डाले तड़के की सारी सामग्री डा ले और सांभर में तड़का दे।। तैयार है सांभर।।

  3. 3

    नारियल चटनी के लिए:- नारियल और मुगफली के दाने हरी मिर्च नमक को मिक्सर में पीस ले अब एक कटोरी में निकले दही मिक्स करें और राई करी पत्ता सूखे मिर्च का तड़का दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Savi Amarnath Jaiswal
Savi Amarnath Jaiswal @cook_13279900
पर

कमैंट्स

Similar Recipes