कांजीवरम इडली

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264

इडली आजकल भारत के घर घर मै बनाई जाती है ।पर साउथ मे जिस तरीके से इडली को बनाया जाता है ।उसे कांजीवरम इडली कहा जाता है इसमें समय ज्यादा लगता है पर साउथ के स्वाद की खुशबु भी इसमें आती है तो आज हम साउथ इन्डियन तरीके से इडली बनाएंगे। #साउथइंडियन रेसिपीज

कांजीवरम इडली

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

इडली आजकल भारत के घर घर मै बनाई जाती है ।पर साउथ मे जिस तरीके से इडली को बनाया जाता है ।उसे कांजीवरम इडली कहा जाता है इसमें समय ज्यादा लगता है पर साउथ के स्वाद की खुशबु भी इसमें आती है तो आज हम साउथ इन्डियन तरीके से इडली बनाएंगे। #साउथइंडियन रेसिपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10मिनट्स
20 इडली
  1. 3 कपइडली वाले चावल
  2. 1/2 कप पोहा
  3. 1 कपउड़द दाल
  4. 1 चम्मचमेथी दाना
  5. 1 चम्मचया स्वाद के हिसाब से नमक
  6. सांभर के लिए सामग्री
  7. 1/2 कप भीगी हुई अरहर की दाल
  8. 1 कपकटी हुई लोकी
  9. 1 कपइमली का पानी
  10. 1 चम्मच तेल
  11. 3 चम्मचसांभर मसाला
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1 चम्मचराइ
  15. 5-6करी पत्ते
  16. 2हरी मिर्च
  17. 2लाल मिर्च
  18. 2प्याज कटे हुए
  19. 2टमाटर कटे हुए
  20. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

8-10मिनट्स
  1. 1

    चावल और पोहे को मिलालर अच्छी तरह धो लें दाल को भी धो लें

  2. 2

    चावल और दाल को अलग अलग पानी दाल कर 3-4 घंटे को भिगो दे।मेथी दाना भी इसमें दाल दे

  3. 3

    अब पानी निकालकर भीगे हुए दोनों चीजो को स्मूथ पीस ले बैटर न तो ज्यादा पतला हो और न गाड़ा ।जरुरत के हिसाब से पानी डाले

  4. 4

    7-8 घंटे के लिए खमीर उठने को ढककर रख दे।

  5. 5

    अब बैटर तैयार है इसमें नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।और इडली बनाये

  6. 6

    एक भगोने मै एक गिलास पानी गरम होने रखे ।इडली की ट्रे को तेल लगाकर चिकना करें और एक एक चम्मच बैटर सांचो मै भरे।

  7. 7

    भगोने मै पानी गरम हो जायेऔर उबलने लगे तब इडली स्टैंड को इस भगोने मै रखे और ढककर लगभग 6-8 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाये ।गरम गरम और बहुत ही मुलायम इडली बन कर तैयार हैं।गरम गरम सांभर के साथ परोसे

  8. 8

    कांजीवरम इडली

  9. 9

    सांभर।आध कप भीगी हुई अरहर की दाल लोकी नमक और 4 कप पानी डालकर 2 सीटी लगाये । और आंच धीमी करके 10 मिनट पकाये।गैस बंद क्र दे जब प्रेशर निकल जाये तब मैश करे

  10. 10

    कढ़ाई मै 1 कलछी तेल गरम करके राइ सुखी लाल मिर्च करी पत्ता डालकर चटकाये।फिर कटा प्याज डालकर भूने कटे टमटर डालकर सारे मसाले डाले और तेल छोड़ने तक भुने

  11. 11

    फिर सांभर मसाला डाले।और 2-3मिनट भुने।इमली का प डाई डालकर 1 उबाल आने दे फिर मैश की हुई सब्जिया और दाल डाले और मिलाये 10 मिनट के लगभग पकाये ।लकर

  12. 12

    तैयार है सांभर गरमा गरम परोसें इडली के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes