अमृतसरी स्टफ्ड आलू पनीर कुलचा

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad

अमृतसरी स्टफ्ड आलू पनीर कुलचा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपमैदा
  2. 3 टेबल स्पूनदही
  3. 3/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1 टेबल स्पूनतेल
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आलू की पीठी के लिए
  8. 2 टेबल स्पूनतेल
  9. 4आलू उबले कद्दू कस किए हुए
  10. 100 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  11. 1प्याज बड़ा बारीक कटा हुआ
  12. 1टमाटर बीज निकाल कर बारीक कटा हुआ
  13. 2हरी मिर्च कटी हुई
  14. 1 इंचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचचाट मसाला
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  19. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  20. स्वादानुसार नमक
  21. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  22. आवश्यकतानुसारपराठा सेकने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा को बाउल में निकाल कर बीच में जगह बनाए। इस जगह में दही बेकिंग सोडा चीनी तेल और नमक डाल कर मिला लें और पानी डाल कर नरम आटा गूँथ लीजिए। आटे को बार-बार उठा-उठा कर पटक कर 5 मिनट तक चिकना होने तक मसलिए।

  2. 2

    अब आटे पर थोडा तेल लगाकर बड़े बाउल में तेल लगाकर भीगे मलमल के कपड़े से ढककर 2-3 घंटे के लिए गरम जगह पर रखें। 3 घंटे के बाद आटा फूल कर डबल हो जाएगा तब इसे हाथ से पंच करें और मसलकर एकसार करके रखें। कुलचा बनाने के लिए आटा तैयार है।

  3. 3

    अब एक पेन में तेलगरम करें। अदरक और हरी मिर्च डाल भूनें। अब प्याज डाल कर गुलाबी होने तक भूनें। अब सारे सूखे मसाले डाल कर मिला लें और टमाटर डाल कर अच्छी तरह से मिला कर 2 मिनट पकाए।

  4. 4

    अब आलू डाल कर मिला लें और 2 मिनट भूनें।

  5. 5

    अब गैस बन्द करे।अब पनीर और थोड़ा हरा धनिया डाल कर मिला लें। भरने के लिए पीठी तैयार है।

  6. 6

    अब आटे की लोई लेकर हाथ में फैलाकर पीठी भरकर लोई तैयार करें।

  7. 7

    अब चकले पर थोड़ा सूखा आटा छिडके और लोई को रखकर बेलन से बेले। कुलचा पर थोड़ा हरा धनिया डाल कर हाथ से दबाए और एक बार फिर से बेले।

  8. 8

    अब गरम तवे पर परांठे की तरह डाल कर तेल लगाकर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें।

  9. 9

    अमृतसरी स्टफ्ड आलू पनीर कुलचा तैयार है।

  10. 10

    इसे गरमागरम मटर के छोले, अचार, चटनी और सलाद के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes