स्पाइसी बास्केट छोला (Spicy basket chola recipe in hindi)

Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
Gorakhpur.

# anniversary

स्पाइसी बास्केट छोला (Spicy basket chola recipe in hindi)

# anniversary

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 लोगो के लिए
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 250 ग्रामकाबुली चने
  3. 5 चम्मचशुद्ध घी
  4. 1 छोटा चम्मचअजवाईन
  5. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 4प्याज़ बारीक़ कटी
  8. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट 2 चम्मच
  9. 2साबुत लाल मिर्च
  10. 2तेजपत्ता
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  13. 2 चम्मचछोले मसाला
  14. 1 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  15. 250 मिलितलने के लिए रिफाइन तेल
  16. 100 मिलिसरसो आयल फॉर छोला
  17. 1 बाउलनमकीन अन्य
  18. धनिया पत्ती
  19. 4 चम्मचटोमेटो प्यूरी
  20. मिर्ची और टोमेटो सॉस सजाने के लिए 2 चम्मच

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में शुद्ध घी डालकर मोयन दे. कसूरी मेथी अजवायन नमक डालकर पानी से आटा रेडी करें. अब उसकी छोटी छोटी लोई बनाकर पूरी बेले. और पूरी के सेन्टर में स्माल गिलास रख कर पूरी के साइड में पानी लगा कर ऊपर की तरफ कवर्ड करें. अब रिफाइन आयल गरम होने पर गिलास को उसमे डालकर डीप फ्राई करें स्लो फ्लेम पर. उसे निकाल कर रखे ठंडा होने के लिए. बाद में उसमे से बास्केट अलग कर ले. बास्केट तैयार है.

  2. 2

    छोले के लिए चने को 8 घंटा के लिए पानी में भीगा दे. अब एक प्रेशर कुकर गैस पर रखे. हीट होने पर आयल डाले. तेजपत्ता हींग लाल मिर्च साबुत डाल कर प्याज़ बारीक़ कटी डाले. 10 मिनट तक भुने. अब उसमे अदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट डाले. हल्दी नमक छोला मसाला टोमेटो प्यूरी डाल कर मसाले को 15 मिनट तक भुने. अब चने डाल कर पानी डाले.2 सिटी लगने पर 20 मिनट तक स्लो फ्लेम पर गैस पर रहने दे. जब छोले रेडी हो जाए तो अब बास्केट में उसकी गार्निशिंग करें.

  3. 3

    बास्केट में पहले छोले डाले. अब टोमेटो और चिली सॉस हाफ चम्मच डाले. अब ऊपर से नमकीन डाले. फिर धनिया पत्ती डाल कर सर्व करें. खाने के लिए तैयार बास्केट छोला.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
पर
Gorakhpur.

कमैंट्स

Similar Recipes