छोला पुलाव (Chola pulao recipe in Hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

#emoji ये मेरी फवरेट डिश है

छोला पुलाव (Chola pulao recipe in Hindi)

#emoji ये मेरी फवरेट डिश है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. छोले के लिए
  2. 2 कपछोले
  3. 1 कपप्याज़ पेस्ट
  4. 1 कपटोमेटो पेस्ट
  5. 1 स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 कपऑयल
  8. 1/2 टी स्पून हल्दी
  9. 2तेजपत्ता
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च
  11. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 स्पूनछोले मसाला
  13. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  14. आवश्कता अनुसारहरी धनिया
  15. पुलाव
  16. 2 कपचावल
  17. 1 कपपनीर
  18. 1/2 कपमटर
  19. 1 चुटकीजीरा
  20. 1बड़ी एलाईची
  21. 2लौंग
  22. 1तेजपत्ता
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1 स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पहले हम छोले बनाने की तैयारी करेंगे । छोले को 7-8 घंटे भिगो ले । और कुकर में छोले एक चुटकी बेकिंग पाउडर और थोड़ा सा घी डालकर उबाल ले घी से छोले के छिलके नहीं उतरेंगे । 5 सीटी लगा ले और कुकर में पानी निकाले नहीं उसी पानी में छोले को चमचे से हल्का प्रेस करके मिला ले अब तड़के के लिए । एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। तेल में तेजपत्ता और अदरक लहसुन पेस्ट डाले ।

  2. 2

    अब प्याज़ का पेस्ट डाले और भूने ज़ब गोल्डन ब्राउन हो जाये तो उसमें सभी मसाले डाले और फ्राई करें टमाटर डाल दें और फ्राई करें ज़ब मसला ऑयल छोड़ दें तब छोले पलट दें और उबाल आने तक पकाये हरी मिर्च और धनिया से गार्निश करें।

  3. 3

    अब पुलाव के लिए चावल को आधा घंटा पहले भिगो दें । पनीर को पहले ही गोल्डन ब्राउन करें। अब कुकर में घी गर्म करें सभी ख़ड़े मसाले डाले तेजपत्ता डाले और राइस हरी मटर पनीर नमक डालकर पानी डाले और दो सीटी लगाना। और अब सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

Similar Recipes