मूंग दाल भंरवा परांठे (Moong dal bharva parathe recipe in Hindi)

Kirti Verma
Kirti Verma @cook_9046100

#ECWP यह रेसिपी मूंग दाल कचोड़ी से प्रेरित है। कचोड़ी को तला जाता है पर मूंग दाल परांठा कम तेल में बनकर कचोड़ी का ही स्वाद देता है।

मूंग दाल भंरवा परांठे (Moong dal bharva parathe recipe in Hindi)

#ECWP यह रेसिपी मूंग दाल कचोड़ी से प्रेरित है। कचोड़ी को तला जाता है पर मूंग दाल परांठा कम तेल में बनकर कचोड़ी का ही स्वाद देता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 100 ग्रामआटा
  2. 100 ग्राम मूंग दाल
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारकटा धनिया
  10. 2हरी मिर्च
  11. 5-6कड़ी पत्ते

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर रात भर भीगने के लिए रखें।

  2. 2

    सुबह छ्लनी में छान लें।

  3. 3

    एक पैन में घी गरम करें और जीरा, हींग और कड़ी पत्ते डालकर भूनें।

  4. 4

    अब छनी हुई मूंग दाल डालें और सब सूखे मसाले मिला दें।

  5. 5

    इतना पकाएं कि सारा पानी सूख जाए।

  6. 6

    कटा धनिया और हरी मिर्च मिलाकर ठंडा होने के लिए रखें।

  7. 7

    गुदें हुए आटे का पेड़ा लें और बेल लें।

  8. 8

    अब इसमें दाल का मिश्रण भरें और अच्छी तरह बंद करके रोटी के आकार का बेल लें।

  9. 9

    गरम तवे पर दोनों तरफ से घी लगाकर अच्छी तरह सेक लें।

  10. 10

    गरमागरम परांठा मक्खन और बूंदी रायता के साथ परोंसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kirti Verma
Kirti Verma @cook_9046100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes