वेज कोल्हापुरी

Sampa Mandal
Sampa Mandal @cook_16153086
West Bengal.

#goldenapron
Date _10/03/2019.
Post_1

शेयर कीजिए

सामग्री

45 minute
4 जन के लिए
  1. 1 कपपनीर
  2. 1/2 कप शिमला मिर्च हरी वाली
  3. 1/2 कपशिमला मिर्च लाल वाली
  4. 1/2 कपशिमला मिर्च पीली वाली
  5. 1/2 कपबींस
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1/2 कपफूल गोभी
  8. 1/2 कपआलू
  9. 1 कपटमाटर कटा हुआ
  10. 1/2 कपअदरक लहसुन
  11. 1 कपप्याज कटा हुआ
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 5-6हरी मिर्च
  17. 1 चम्मचसफेद तिल
  18. 10काजू
  19. 1 चम्मचखोपरा पाउडर
  20. स्वादानुसार नमक
  21. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  22. 1मोटी इलायची
  23. 2-3छोटी इलायची
  24. बगैर के लिए ***
  25. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  26. 2तेज पत्ता
  27. 2सूखी लाल मिर्च
  28. सजावट के लिए के लिए
  29. 2 चम्मचक्रीम

कुकिंग निर्देश

45 minute
  1. 1

    सारे सब्जियों को इसी तरह से काट के धो कर रखना पड़ेगा! कढ़ाई में तेल गर्म कर! तेज आज पर सारे सब्जियों को भून लेना है! और एक कढ़ाई में आधा चम्मच तेल डालकर! टमाटर,अदरक,लहसुन,प्याज, खोपरा पाउडर,तिल,काजू, नरम होने तक भूना है!

  2. 2

    पहले सब्जियों को इसी तरह भून के रखे! फिर पीसने वाली मसालों को नरम होने तक भूनें इसी तरह! मसालों को भूनने के बाद निकाल ले और उसको मिक्सी जार में पीस लें!

  3. 3

    बगार के लिए ऑयल गरम करें, सुखी लाल मिर्च, तेजपत्ता, जीरा, मोटी इलायची, छोटी इलायची, दालचीनी, तड़का लगाएं!! उसके बाद पीसा हुआ टमाटर अदरक लहसुन खोपरा तिल काजू पेस्ट डालें और मसालों को भूले, थोड़ी देर मसालों को भूलने के बाद, सारे सूखा मसाला लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर और नमक डालें, मसालों को तब तक भूनें जब तक ऑयल बाहर ना आ जाए, बीच-बीच में थोड़ा थोड़ा पानी ऐड करते रहे,

  4. 4

    मसाला से जब ऑयल निकलने लगी, और अच्छी खुशबू आने लगी, तब पहले से भुना हुआ सारे सब्जी और पनीर ऐड कर दे, हल्के हाथों से चलाते रहे सारे सब्जी और मसालों को, और थोड़ा साआधा काप पानी डालें, और 10 से 15 मिनट ढकन लागा के पकाए,

  5. 5

    जब सारे सब्जियों अच्छी तरह नरम हो जाए मसालों से सब्जियों से अच्छी खुशबू आने लगे तो गरम मसाला ऐड करें, और गैस बंद कर दे, सजावट के लिए ऊपर से क्रीम ऐड करें,। रोटी नान चपाती के साथ वेज कोल्हापुरी और परोसे,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sampa Mandal
Sampa Mandal @cook_16153086
पर
West Bengal.

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesVeg Kolhapuri