राइस सिजलर (Rice sizzler recipe in Hindi)

Trapti Jain
Trapti Jain @cook_15279202

#मास्टरशैफ

राइस सिजलर (Rice sizzler recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#मास्टरशैफ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२  घंटे
  1. मंचूरियन की सामग्री
  2. 1कप पत्तागोभी कसी हुई
  3. 1/2कप गाजर कसी हुई
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1हरा प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1/4कप हरी डंडी (हरी प्याज की) कटी हुई
  8. 1चाय चम्मच अदरक कसी हुई
  9. 1छोटा चम्मच लहसुन कसी हुई
  10. 1बड़ी चम्मच कार्न फ्लोर
  11. 1/2कप मैदा
  12. 1/4छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  13. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  14. 1बड़ी चम्मच मक्खन
  15. स्वादानुसार नमक
  16. 1/2चाय चम्मच सोया सॉस
  17. 1चाय चम्मच शक्कर
  18. मंचूरियन ग्रेवी की सामग्री
  19. 1प्याज बारीक कटा
  20. 1हरी प्याज बारीक कटा हुआ
  21. 5-6कली लहसुन कटीं हुई
  22. 1छोटी चम्मच अदरक कसी हुई
  23. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  24. 1चाय चम्मच सिरका
  25. 4कप पानी
  26. 2चाय चम्मच रेड चिली सॉस
  27. 1चाय चम्मच सोया सॉस
  28. 1चाय चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  29. 1चाय चम्मच शक्कर
  30. स्वादानुसार नमक
  31. 1/4चाय चम्मच सफेद मिर्च पाउडर
  32. 2बड़ी चम्मच तेल
  33. 2छोटी चम्मच कार्न फ्लोर (1/2 कप पानी में घोल लें)
  34. 1बड़ी चम्मच टमाटर सॉस
  35. फ्राइड राइस की सामग्री
  36. 1कप बासमती चावल
  37. 5कप पानी
  38. 1बड़ी चम्मच नमक
  39. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  40. 1हरा प्याज बारीक कटा हुआ
  41. 1/2गाजर बारीक कटा हुआ
  42. 1/2कप शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  43. 1/4कप पत्ता गोभी कसी हुई
  44. 1चाय चम्मच सोया सॉस
  45. 1चाय चम्मच रेड चिली सॉस
  46. 1चाय चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  47. स्वादानुसार नमक
  48. 1/4चाय चम्मच काली मिर्च पाउडर
  49. 2बड़ी चम्मच तेल
  50. चाईनीज सास की सामग्री
  51. 1बड़ी चम्मच तेल
  52. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  53. 1चाय चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  54. 1/2कटोरी हरी प्याज बारीक कटी हुई
  55. 1चाय चम्मच कार्न फ्लोर
  56. 1/4चाय चम्मच विनेगर
  57. 1चाय चम्मच सोया सॉस
  58. 1बडी चम्मच टमाटर सॉस
  59. स्वादानुसार नमक
  60. 1चाय चम्मच काली मिर्च पाउडर
  61. 1कप पानी
  62. आलू टिक्की की सामग्री
  63. 1उबला हुआ आलू
  64. 1/4चाय चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  65. 1/4चाय चम्मच नमक
  66. 1/4चाय चम्मच चिली फ्लेक्स
  67. 1चाय चम्मच कार्न फ्लोर
  68. जरूरत के अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

२  घंटे
  1. 1

    सबसे पहले मंचूरियन तैयार कर ले, फिर ग्रेवी,और फ्राइड राइस, फिर आलू टिक्की और सास

  2. 2

    मंचूरियन की सामग्री मिलाकर छोटी छोटी नींबू के आकार के गोले बनाकर गरम तेल में मध्यम आंच पर तले

  3. 3

    अगर गोले फूटे तो मैदा और मिला लें

  4. 4

    अब मंचूरियन की ग्रेवी बना लें

  5. 5

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें

  6. 6

    कटी हुई हरी प्याज, प्याज, लहसुन अदरक हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह पकाएं

  7. 7

    कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च डालकर पकाएं

  8. 8

    नमक, सफेद मिर्च पाउडर, डालकर १ मिनट तक और पकने दें

  9. 9

    ३ कप पानी डाल दे, उबाल आने पर कार्न फ्लोर पानी में घोल कर मिला लें

  10. 10

    सिरका, ग्रीन चिली सॉस,रेड चिली सॉस, सोया सॉस, टमाटर सॉस, शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला लें

  11. 11

    अब डीप फ्राई करी हुई मंचूरियन बॉल्स डाल दे,२ मिनट पकाएं, उपर से हरी धनिया डालकर सजाए

  12. 12

    अब फ्राइड राइस बनाए

  13. 13

    चावल को धोकर साफ पानी में १५ मिनट भिगो दें,५ कप पानी उबाल कर नमक मिलाकर चावल पकाकर छलनी में निथार लें, ठंडा पानी डालें

  14. 14

    कड़ाही में तेल गर्म करें, प्याज,पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च डालकर थोड़ा सा फ्राई करें

  15. 15

    उबले हुए चावल डालकर,नमक, काली मिर्च पाउडर, सभी सास व सिरका डालकर २-३ मिनट धीमी आंच पर पकाएं, उपर से कटी हुई हरी प्याज डाल दे

  16. 16

    अब आलू की टिक्की बना लें

  17. 17

    आलू उबालकर छीलकर मसल लें,नमक,रेड चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर डालकर कार्न फ्लोर मिलाकर टिक्की बना कर गरम तेल में तल लें सुनहरा होने तक

  18. 18

    अब सास बना लें, सभी सामग्री तैयार कर ले

  19. 19

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें, अदरक लहसुन का पेस्ट, कटी हुई हरी मिर्च डालकर ३० सेकंड तक पकाएं, प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें, टमाटर प्यूरी व कार्न फ्लोर पानी में घोल कर मिला लें

  20. 20

    सोया सॉस, विनेगर,नमक, टमाटर सॉस शक्कर कालीमिर्च डालकर थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं

  21. 21

    सभी सामग्री तैयार कर के सिजलर की लोहे की प्लेट को १० मिनट तक मघयम आंच पर गर्म करें

  22. 22

    इस पर चाइनीज सास डालकर पत्तागोभी के पत्तों को लगा दे

  23. 23

    फिर से थोड़ा सा सांस डालकर राइस फैला कर मंचूरियन बॉल्स विद ग्रेवी फैला दे

  24. 24

    आलू की टिक्की रख कर फिर चावल डालकर कटीं हुई हरी प्याज डालकर गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trapti Jain
Trapti Jain @cook_15279202
पर

कमैंट्स

Similar Recipes