डोसा सांभर (Dosa Sambhar recipe in hindi)

seema batra
seema batra @cook_16499118
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी उडद की दाल
  2. 2 कटोरी चावल
  3. 1/2 कटोरी अरहर की दाल
  4. 6-8आलू
  5. 2लौकी
  6. 3-4प्याज
  7. 2टमाटर
  8. 2 चम्मचसांभर मसाला
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी
  12. 5-6कडी पत्ता
  13. 1/4 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचराई
  15. 2-3 कपपानी
  16. 4 चम्मचईमली
  17. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम उडद की दाल औऱ चावल को 2 घंटे भिगोकर रख देगे,भिगने के बाद हम दाल चावल को अलग अलग पीस लेगे,1/2 घंटे अरहर की दाल को अलग से भिगोकर रखेंगे । फिर अलग से अरहर की दाल लौकी औऱ आलू को उबालेगे ओर पीसेगे। ईमली को भी भिगोकर रख देगे ।

  2. 2

    दुसरी ओर हम साभरँ बनायेंगे पहले एक बर्तन मे तेल डालेंगे फिर उसमे कडी पत्ता, जीरा, राई छोटा छोटा प्याज काटकर डालेंगे,उसे हल्का गुलाबी करेंगे,फिर उसमे टमाटर डाले,फिर अच्छे से हिलाकर उसमे हम मसाले डालेंगे नमक,लाल मिर्च पाउडर,साभरँ मसाला डालकर हिलायेगे

  3. 3

    पीसी हुई सब्जी डाल देगे । फिर उसमे पानी डालकर हिलायेगे,फिर ईमली का पानी डालेंगे औऱ 2चम्मच साभारँ मसाला डालेगे । इस प्रकार हमारा साभँर तैयार हो जायेगा ।

  4. 4

    अब हम बिना चिपकने वाला तवा लेगे उसमें 2बुदँ पानी डालकर साफ करेंगे,फिर उसमें दाल चावल का घोल बनाकर तवे पर डाल देगे, फिर उसे सीकने देगे,फिर उसमें आलू का मसाला तैयार करके वो डालेंगे,उसके बाद दोनों साइड से मोड देगे इस प्रकार हमारा डोसा तैयार हो जायेगा ।

  5. 5

    फिर हम डोसा,साभँर को अच्छे से सजाकर सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
seema batra
seema batra @cook_16499118
पर

Similar Recipes