हेल्दी डोसा और सांभर (Healthy dosa sambhar recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#family
#lock
मैं lockdown में अपने family के लिए कुछ अलग तरह का हेल्दी और पौष्टिक डोसा और सांभर बनाई हूं।

हेल्दी डोसा और सांभर (Healthy dosa sambhar recipe in Hindi)

1 कमेंट

#family
#lock
मैं lockdown में अपने family के लिए कुछ अलग तरह का हेल्दी और पौष्टिक डोसा और सांभर बनाई हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदाल
  2. 1 कपलौकी
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 5-6लहसुन की कलियाँ
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचकशमिरी लाल मिर्च
  8. 1 कपटोमैटो प्यूरी
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/4 कपधनिया पत्ती
  11. 2 चम्मचघी
  12. 1 चम्मचसरसो तेल
  13. 1प्याज
  14. 4-5आलू
  15. 1 कपआटा
  16. 1/2 कपरवा
  17. 1 कपचना दाल
  18. 2शिमला मिर्च
  19. 1/2 चम्मचजीरा
  20. 1प्याज
  21. थोड़ा सा धनिया पत्ती
  22. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 7-8लहसुन की कलियाँ
  25. 1ईचं अदरक
  26. 3 चम्मचसरसो तेल
  27. 1/6 कपरिफाइंड तेल
  28. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर कुकर में डालें और कद्दू हल्दी नमक और पानी डाल कर दो सीटी लगा ले अब दाल फ्राई करने के लिए एक कढ़ाई में एक चमक सरसों तेल और घी डालकर जीरा लहसुन प्याज का को दो मिनट के लिए भूने और उसके बाद टमाटर धनिया पत्ता डालकर अच्छी तरह से भून लें।

  2. 2

    भूनी हुई ग्रेवी में दाल को डालकर एक से दो मिनट के लिए पकने दें अब सांभर दाल तैयार है।

  3. 3

    डोसा बनाने के लिए सबसे पहले चने को दाल भिगोकर 2 घंटे के लिए रख दें उसके बाद लहसुन और अदरक नमक के साथ डालकर पीस लें और उसके साथ आटा हल्दी पाउडर नमक सूजी मिलाकर घोल तैयार कर ले और प्याज,धनिया पत्ता,शिमला मिर्च को कट कर ले और आलू को उबालकर मैस कर ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई में सरसों तेल डालकर प्याज,हरी मिर्च,शिमला मिर्च,नमक,मिर्च और मैस आलू को डालकर अच्छी तरह से भून कर ठंडा होने दें।

  5. 5

    अब डोसा बनाने के लिए एक प्याज को दो भागों में काटकर के तेल में डुबोकर तबे पर लगाएं और उसके बाद बैटर डालें और दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेक कर पिज्जा सौँस लगा कर चारो तरफ फैला कर भूनी हुई चोखा को डालकर अच्छी तरह से लौक कर लें।

  6. 6

    यह बिल्कुल अलग तरह का डोसा और सांभर है बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा और हेल्दी और पौष्टिक भी है इसे एक बार आप लोग जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes