तोरी चने की सब्जी (Tori chane ki sabji recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१२ मिंट्स
४लोग
  1. 4-5तोरी
  2. 2प्याज
  3. 1-2साबुत लाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  6. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  7. 1कटोरी भीगा हुआ चना
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2-3 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१२ मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले तोरी को छीलकर अच्छे से धो लें।अब इस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रख ले। प्याज को भी लंबे छोटे टुकड़ों में काट ले। लहसून के पेस्ट में सभी पाउडर मसले को डाल कर उसमे थोड़ा सा पानी डाल कर एक पस्ट बना ले।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल डाल गर्म होने दे फिर इसमें जीरा,मेथी और सबूत लाल मिर्च डाल कर भूनें ले। अब इसमें कटे हुए प्याज को डाल दे और उसको भुरा होने तक भूनें ।जब प्याज अच्छे से भून जाए तब इसमें मसले का पेस्ट डाल दे। इसको ढक कर अच्छे से पकने दे।

  3. 3

    जब मसाला अच्छे से भून कर तेल छोड़ने लगे तब इसमें चना और तोरी को डाल दे। अब इसमें नमक डाल कर ढक दें। इसको धीमी आच्च पर पकने दें। ५-६मिंट्स के बाद जब चना और तोरी अच्छे से पक जाए तब इसको कलछी से अच्छे से मिक्स कर लें। सब्जी में पानी नहीं डालनी है । तोरी के पानी से ही सब्जी बन जाएगी।

  4. 4

    इस सब्जी को आप रोटी,पराठा के साथ खा सकते है। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।इसमें चने की जगह पर चने की दाल से भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes