भरवां टिण्डा (Bharwan Tinda recipe in Hindi)

santoshbangar
santoshbangar @cook_7760530
IN
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-6टिंडे
  2. 3 प्याज कद्दूकस किया हुआ
  3. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 5लहसुन की कलियां छिली हुईं
  5. 1 छोटा चम्मचकसा हुआ अदरक
  6. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  7. 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. 2 चम्मच बारीक कटी हरी धनिया
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 3-4 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टिंडे धोकर छील लें. फिर इनके बीच में क्रॉस करके दो कट लगाकर फाड़ लें.

  2. 2

    अब टिंडे के बीच में थोड़ा नमक लगाकर 10 मिनट के लिए रख दें.

  3. 3

    के लिए रख दें.
    - इसके बाद लहसुन, हरी मिर्च, हरी धनिया और अदरक को पीस ले

  4. 4

    फिर बर्तन में प्याज, हरी मिर्च का मिक्सचर, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करके भरावन तैयार करें.

  5. 5

    अब थोड़ा-थोड़ा भरावन लें और इसे नमक वाले टिंडे के बीच में भरकर दबाएं.
    - थोड़ा भरावन बचा लें. गैस पर पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें इसमें भरावन वाले टिंडे डालकर पैन को ढक दें और इन्हें धीमी आंच पर पकने दें.

  6. 6

    टिंडे बीच-बीच में चलाकर पलटते रहें. इन्हें नर्म होने तक पकाएं.
    - जब टिंडे पक जाएं तो पैन से ढक्कन हटाकर इसमें बचा हुआ भरावन डालकर मिक्स करें.
    - टिंडे और भरावन पैन में चिपके न इसलिए इसमें आधा कप पानी डाल दें.

  7. 7

    अब आंच धीमी करके पैन को ढककर टिंडे फिर से पकाएं.

  8. 8

    तैयार हैं भरवां टिंडे. इन्हें पराठे या रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
santoshbangar
santoshbangar @cook_7760530
पर
IN

कमैंट्स

Similar Recipes