तिरंगा गट्टा (Tiranga Gatta recipe in hindi)

Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
Grater noida

#goldenapron
#post12
तिरंगा गट्टा नास्ता भी लंच भी
#post12

तिरंगा गट्टा (Tiranga Gatta recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#goldenapron
#post12
तिरंगा गट्टा नास्ता भी लंच भी
#post12

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गट्टे के लिए
  2. 1,1/2 कप बेसन
  3. 3 टेबल स्पूनदही
  4. 1,1/2 पिंच सोडा
  5. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  7. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  8. 1/ 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  9. 2बड़े चम्मच पालक पेस्ट उबालकर पेस्ट बनाया गया
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/2 कपपनीर घिसा हुआ
  12. 1/4 टीस्पूनकाली मिर्च
  13. फ़ॉर ग्रेवी
  14. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  15. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  16. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  17. 1 कपटमाटर का पेस्ट
  18. 1 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  19. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी मिर्च
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 2 बड़ा चम्मचसरसो का तेल
  23. 1 चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  24. तड़के के लिए
  25. 2बड़े चम्मच तेल
  26. 1 छोटा चम्मचराई
  27. 2हरी मिर्च कटी हुई
  28. 8-10करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में 1 कप बेसन लें फिर उसमें हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 चम्मच अजवाइन, 1 पिंच सोडा, 2 टेबल स्पून दही डालकर थोड़ा कड़ा आटा गूंथ लें।

  2. 2

    अब 1/2 कप बेसन और लें पालक का पेस्ट डाले फिर इसमें 1/4 चम्मच गरम मसाला,1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबल स्पून दही, नमक स्वादानुसार,1/4 टीस्पून अजवाइन डालकर मिक्स करें और आटा गूंथ लें।

  3. 3

    अब पनीर में नमक कालीमिर्च डालकर मिक्स कर लें।

  4. 4

    अब स्टीमर गर्म करें। अब हाथो पर तेल लगाकर पीले भाग का एक हिस्सा लेकर फैलाये फिर हरे भाग का एक हिस्सा लेकर फैलाये इन दोनों को एक दूसरे के ऊपर रखें अब इंनके ऊपर पनीर वाला मिश्रण रखे अब चारो ओर से बंद कर दें।फिर स्टीमर में स्टीम करें। जब स्टीम हो जाये तब ठंडा होने पर गोल गोल काट लें।

  5. 5

    ग्रेवी के लिए: एक कढ़ाई में तेल गरम करें इसमे जीरा ऐड करें अब इसमें अदरक मिर्चक पेस्ट ऐड करें। अब इसमें गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर भुने फिर टमाटर का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह भुने।अब इसमें पानी डालकर पकए, अब इसमे कश्मीरी लाल मिर्च डालकर2 मिनेट और पकाये फिर इसे किसी बर्तन में निकाले और इसमें गट्टा डाले। हरी धनिया पत्ती डालकर सर्व करें।

  6. 6

    नास्ते के लिए: एक पैन में तेल गरम करें अब इसमें राई करीपत्ता, हरी मिर्च डालकर चलाये फिर इसमें कटे हुए गट्टे डालकर मिक्स करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
पर
Grater noida
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes