आलू कोफ्ता कढ़ी चाट (Aloo kofta kadi chaat recipe in Hindi)

Archana Bhargava
Archana Bhargava @arch1965
Kolkata

#पीले
एक अनोखा पर मजेदार व्यन्जन

आलू कोफ्ता कढ़ी चाट (Aloo kofta kadi chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पीले
एक अनोखा पर मजेदार व्यन्जन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरी दही
  2. 2 कटोरी पानी
  3. 2 बड़ी चम्मच बेसन
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 2 बड़े चम्मच तेल
  6. 1 छोटी चम्मचराई
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1/4 छोटी चम्मचमेथी दाना
  9. 2लौंग
  10. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  11. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  12. 2कटी हुई हरि मिर्च
  13. 1 चम्मचनमक
  14. 2उबले और मसले हुए आलू
  15. 2 बडे चम्मच अरारोट पाउडर
  16. 1 बड़ी चम्मच अदरक हरि मिर्च का पेस्ट
  17. 1 बड़ी चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/4 कटोरी बारीक कटे हुए मेवे जैसे काजू बादाम
  20. 1 बड़ी चम्मच तेल, कोफ्ते पकाने के लिए
  21. 2 बड़ी चम्मच पके हुए अंकुरित मूंग
  22. 1 बड़ी चम्मच हरि चटनी
  23. 1 बड़ी चम्मच इमली की चटनी
  24. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  26. 2 बड़ी चम्मचअनार के दाने
  27. 2-3 बड़े चम्मच बारीक सेव
  28. 1 बड़ी चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक प्याले में दही, बेसन, हल्दी मिला लें

  2. 2

    अब धीरे धीरे पानी डालें और एक घोल बना लें, बहुत अच्छी तरह फेंटे ताकि कोई गुठली ना रह जाए, अगर घोल गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी और डाल सकते हैं

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, पहले तेज आंच पर करें, फिर आंच को मध्यम कर दें

  4. 4

    अब गरम तेल में राई, जीरा, मेथीदाना, लौंग, दालचीनी और हींग डालें और तड़कने दें

  5. 5

    अब हरि मिर्च डालें और हल्का सा भूने, फिर तैयार बेसन का घोल डालें और मिला लें

  6. 6

    लगातार चलाते हुए एक उबाल आने तक पकाएं, फिर धीमी आंच पर 15 - 20 मिनट तक पकने दें, बीच बीच में चलाते रहैं ताकि तले में ना चिपके

  7. 7

    अंत में नमक डालें और 5 मिनट के लिए और पका लें, कढ़ी तैयार है

  8. 8

    अब कोफ्ते बनाने के लिए एक प्याले में मसले हुए आलू, अरारोट पाउडर, नमक, अदरक हरि मिर्च का पेस्ट और हरा धनिया डालें और हाथों से अच्छी तरह मिला लें

  9. 9

    अप्पे पेन को धीमी आंच पर गरम करें और हर खण्ड में थोड़ा थोड़ा तेल डालें

  10. 10

    अब आलू के मिश्रण में से छोटे छोटे गोले बना लें

  11. 11

    एक गोला लें और उसे हथेली पर चपटा करें और बीचोंबीच थोड़ी भरावन रखें, फिर अच्छे से बन्द कर दें और गोले का आकार दें

  12. 12

    इसी तरह से सारे कोफ्ते तैयार कर लें

  13. 13

    अब एक एक करके कोफ्ते अप्पे पैन के खण्डों में रखें और उलटते पलटते हुए और थोड़ा तेल लगाते हुए सुनहरा होने तक सेकें

  14. 14

    जब सारे कोफ्ते सिक जाएं तब उन्हें एक प्याले में रख दें

  15. 15

    चाट बनाने के लिए सबसे पहले 3 - 4 कोफते एक तश्तरी में रखें

  16. 16

    अब कोफ्तों के ऊपर तैयार कढ़ी डालें, फिर थोड़े अंकुरित मूंग डालें, हरि चटनी और इमली की चटनी भी डालें

  17. 17

    ऊपर से लाल मिर्च और जीरा पाउडर छिड़के

  18. 18

    बारीक सेव, अनार के दाने और धनिया पत्ता से सजाएं और इस मज़ेदार व्यन्जन का आनन्द उठाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Bhargava
पर
Kolkata
A home chef in love with marriage of spices with all that is edible ,vegan and organic.Worship creation of almighty for great digestion.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes