रेड सॉस पास्ता (Red sauce pasta recipe in Hindi)

Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
Vietnam

#मील2
#पोस्ट1
#मेनकोर्स
सब्जियों और आलिव आयल से बनी सॉस स्वाद से भरपूर है और तैयार करने में आसान है।

रेड सॉस पास्ता (Red sauce pasta recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#मील2
#पोस्ट1
#मेनकोर्स
सब्जियों और आलिव आयल से बनी सॉस स्वाद से भरपूर है और तैयार करने में आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. बेल-पैपर टमाटर सॉस बनाने के लिए सामग्री: -
  2. 2 कपलाल बेल -पैपर
  3. 2 कपकटे टमाटर
  4. 1बड़ा चम्मच आलिव आयल
  5. 1/2बड़ा चम्मच गारलिक पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. 4-5ताजा बेजिल की पत्तियां
  9. 1/2बड़ा चम्मच ओनियन पाउडर
  10. पास्ता बनाने के लिए सामग्री: -
  11. 2 कपपास्ता
  12. पास्ता पकाने के लिए आवश्यक पानी
  13. नमक 2 छोटा चम्मच (1 छोटा चम्मच + 1 छोटा चम्मच विभाजित)
  14. 1 छोटा चम्मचड्राई ओरिगेनो
  15. 1 छोटा चम्मचडराई पार्सली
  16. 1बड़ा चम्मच आलिव आयल
  17. 2बडे चम्मच लहसुन पिसा हुआ
  18. 1/4 कपपीली बेल -पैपर
  19. 1/4 कपहरी बेल-पैपर
  20. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  21. 3सजावट के लिए ताजा बेजिल की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    रेड सॉस बनाने की विधि:-

  2. 2

    एक पैन में 1 बडा चम्मच ओलीव आयल गर्म कर कटी हुई लाल बेल -पैपर डालें।

  3. 3

    कटा टमाटर,1छोटी चम्मच नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    ढक कर 20-25 मिनट के लिए पकाएं।बीच -बीच में मिश्रण को चलाते रहें।

  5. 5

    मिश्रण के पक जाने पर ओनियन पाउडर, गारलिक पाउडर और बेसिल की पत्तियों को डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए 3-4 मिनट के लिए पकाएं।

  6. 6

    आंच को बंद कर सॉस को ठंडा होने के लिए रख दें।

  7. 7

    सॉस के ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर नरम पेस्ट तैयार कर लें।

  8. 8

    तैयार सॉस को एक बर्तन में निकल लें।

  9. 9

    पास्ता बनाने की विधि:-

  10. 10

    एक बड़े पैन में 500 मी.ली.पानी डालें।

  11. 11

    उबले पानी में पास्ता,1 छोटा चम्मच आलिव आयल और 1/2 चम्मच नमक डालें और तेज आंच पर उबाल लें।

  12. 12

    पास्ता को लगभग 8-10मिनट तक पकायें।

  13. 13

    10 मिनट बाद पास्ता को छान लें और ठंडे पानी से निकाल लें।

  14. 14

    एक पैन में तेल गर्म कर पीसा हुआ ल्हसुन डाल कर भूनें।

  15. 15

    कटी हुई पीली और हरी बेल-पैपर डालकर कुछ देर पकाएं।

  16. 16

    अब सब्जियों में 1/2 कप तैयार की हुई रेड सॉस मिलाएं।

  17. 17

    पका हुआ पास्ता, डराई ओरिगेनो, पार्सली,काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से रेड सॉस के साथ मिलाएं।

  18. 18

    आंच से उतार ताजी बेजिल की पत्तियों से सजाकर गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
पर
Vietnam

कमैंट्स

Similar Recipes