पनीर लबाबदार

Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574
शेयर कीजिए

सामग्री

25min
2 सर्विंग
  1. काजू की पेस्ट के लिए :
  2. 5-6 या 2 टेबल स्पून काजू
  3. 1/4 कपगुनगुना पानी
  4. पनीर लबाबदार रेसिपी बनाने के लिए :
  5. 200 ग्रामपनीर टुकड़ो में कटा हुआ
  6. 2मध्यम कद के या 1 कप टमाटर प्यूरी
  7. 2 टेबल स्पूनतेल
  8. 1बड़ी इलाइची
  9. 2छोटी इलाइची
  10. 2लौंग
  11. 1 छोटाटुकड़ा जावित्री
  12. 1/2 इंचटुकड़ा दालचीनी
  13. 1तेज पत्ता
  14. 1/3 कपप्याज बारीक़ कटा हुआ
  15. 1 टीस्पूनअदरक की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
  16. 1 टीस्पूनलहसुन की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
  17. 1हरी मिर्च चिर में कटी हुई
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  21. 1 कपपानी
  22. 1/2 टीस्पूनचीनी
  23. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  24. 1 1/2 टीस्पूनकसूरी मेथी हाथ से मसलकर डाले
  25. 1 टेबल स्पूनबटर
  26. 2-3 टेबल स्पूनहैवी क्रीम

कुकिंग निर्देश

25min
  1. 1

    काजू की पेस्ट और टमाटर की प्यूरी बनाये : काजू को एक कटोरी में ले और उसमे गुनगुना पानी डालकर 15 मिनट तक भिगोये रखे। बाद में इसे मिक्सर में बारीक़ पीस ले।

  2. 2

    अब टमाटर को पानी दे धो ले और बड़े टुकड़ो में काट ले। उसे भी मिक्सर में बारीक़ पीसकर पेस्ट बना ले और साइड में रखे।

  3. 3

    एक पैन या कड़ाही में मध्यम गैस पर तेल गरम करे। गरम तेल में खड़े मसाले डाले। इसे 30-40 सेकंड तक भुने। इसमे कटे हुए प्याज़ और जरा सा नमक डाले.

  4. 4

    इसे नरम और हल्का गुलाबी रंग का होने तक भुने। अब इसमे अदरक और लहसुन की पेस्ट डाले। चमचे से चलाते हुए 1 मिनट तक भुने। इसमे टमाटर की प्यूरी और कटी हरी मिर्च डाले। बाकि बचा नमक डालकर मिक्स करे और पकने दे।

  5. 5

    अब लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डाले। मिक्स करे और 1 मिनट तक पकाये।

  6. 6

    अब तैयार की हुई काजू की पेस्ट डाले। चमचे से चलाते हुए मिक्स करे और 1 मिनट तक भुने।

  7. 7

    अब पानी डाले, अच्छे से मिलाकर ग्रेवी जैसा बना ले। इसे 4-5 मिनट तक उबाले।

  8. 8

    अब गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी को हाथ से मसलकर डाले। मिक्स करे। पनीर के टुकड़े डाले

  9. 9

    आखिर में मलाई डाले। मिक्स करे, एक उबाल आने पर गैस को बंद कर ले।

  10. 10

    रोटी चावल के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574
पर

कमैंट्स

Similar Recipes