काजू कैप्सिकम सब्जी (kaju capsicum sabzi recipe in Hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#dec
मेरे साल की आखिरी रेसिपी ।मजेदार रेस्टोरेंट स्टाइल काजू कैप्सिकम सब्जी।

काजू कैप्सिकम सब्जी (kaju capsicum sabzi recipe in Hindi)

#dec
मेरे साल की आखिरी रेसिपी ।मजेदार रेस्टोरेंट स्टाइल काजू कैप्सिकम सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
3लोग
  1. 1कैप्सिकम
  2. 1/4 कपतले हुए काजू
  3. ग्रेवी के लिए
  4. 1/2 चम्मचतेल
  5. 6लाल टमाटर
  6. 3लौंग
  7. 4काली मिर्च
  8. 2तेज पत्ते
  9. 3 चम्मचकाजू
  10. 1 चम्मचमगजतरी के बीज
  11. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. सब्जी पकाने के लिए,
  13. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 2सूखी लाल मिर्च
  16. 2तेजपत्ता
  17. 11/2लाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/2नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    कौन से वाले तीन चम्मच काजू पानी में भिगो दें आधे घंटे के लिए फिर एक कड़ाई में थोड़ा मक्खन गरम करके उसके अंदर भोगोए हुए काजू,मगजतरी, लौंग, टमाटर,सूखी लाल और डालकर उसको 2 मिनट के लिए टमाटर सॉफ्ट हो जाए तो बंद करके उसको ठंडा कर लें। मिक्सी में पीस की उसकी ग्रेवी बना ले।

  2. 2

    अभी जिस में सब्जी बनानी है उसमें मक्खन गरम करके काजू तलके निकाल ले, कैप्सिकम तल के निकाल ले। फिर उसके अंदर जीरा, सूखी लाल मिर्च तेजपत्ता डालकर, गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला डालें और ग्रेवी डालें अभी उसको चार से 5 मिनट तक पकने दें। अच्छे से पक जाए तब कसूरी मेथी, तले हुए काजू, तली कैप्सिकम डाले।

  3. 3

    फिर तले हुए काजू और तली हुई कैप्सिकम डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    लास्ट में कटी हुई धनिया पत्ती और नींबू का रस डालकर गरमा गरम पराठे नान कुलचा के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes