कैप्सिकम बटर मसाला (capsicum butter masala recipe in Hindi)

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2कैप्सिकम
  3. ग्रेवी बनाने के लिए
  4. 6टमाटर
  5. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  6. 1/4 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगराम मसाला
  9. 2तेजपत्ता
  10. 3लौंग
  11. 3लहसुन कि कली
  12. 2 चम्मचमलाई
  13. 3 चम्मचकाजू
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. आवश्यकतानुसारधानिया पत्ते
  16. आवश्कता अनुसारनींबूका रस
  17. स्वाद अनुसारकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ग्रेवी बनाने के लिए कड़ाई गरम करके जीरा लौंग दालचीनी सूखी लाल मिर्च लहसुन और अदरक टमाटर का सूप या सोते करें फिर 2 मिनट पकाएं और गैस बंद करके उसकी ठंडा करके मिक्सी में पीस के ग्रेवी बना ले।

  2. 2

    उसी कढ़ाई में फिर से मक्खन गर्म करके दालचीनी लौंग सूखी लाल मिर्च तेज पत्ता डालकर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर डालकर ग्रेवी डालें अभी उसको ट्रक के 4 से 5 मिनट तक पकने दें दूसरी तरफ कैप्सिकम को अंदर से बीज निकालकर उसके अंदर थोड़ा सा तेल लगाकर उसको गैस की आंच पर पका लें।

  3. 3

    पिज़्ज़ा प्रेमी अच्छे से पक जाए तो उसके अंदर दूध की ताजी मलाई या फिर अमूल फ्रेश क्रीम डाले कसूरी मेथी नींबू का रस काली मिर्च पाउडर धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें कैप्सिकम डाले और गरमागरम परोसें।

  4. 4
  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes