आलू मसाला डोसा (Aloo masala dosa recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#Grand #Street #post2. मसाला डोसा बहुत ही कम तेल मे और बहुत आसानी से बनने वाला भोजन है ।यह खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है । यह कई तरह से, जैसे पनीर डोसा, मसाला डोसा, रवा डोसा, बनाया जाता है ।मै आज आपके साथ आलू मसाला डोसा की रेसिपी शेयर कर रही हू जो स्वाद मे लाजवाब है ।

आलू मसाला डोसा (Aloo masala dosa recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Grand #Street #post2. मसाला डोसा बहुत ही कम तेल मे और बहुत आसानी से बनने वाला भोजन है ।यह खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है । यह कई तरह से, जैसे पनीर डोसा, मसाला डोसा, रवा डोसा, बनाया जाता है ।मै आज आपके साथ आलू मसाला डोसा की रेसिपी शेयर कर रही हू जो स्वाद मे लाजवाब है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 से 4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी चावल
  2. 1/2 कटोरी सफेद उड़द दाल
  3. 1/4 कटोरी चना दाल
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. भरावन के लिए
  8. 6/7आलू
  9. 1 बड़ा चम्मच तेल
  10. 2प्याज छील कर लम्बाई मे कटे हुए
  11. 2हरी मिर्च बारिक कटी हुई
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ
  13. 1 चम्मचसरसों के दाने
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 2 चम्मचचना दाल 1-1/2 घंटा पानी में भिगोई हुई
  16. 8-10कड़ी पत्ता
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  20. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  21. 3-4 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और दाल को अलग अलग बाउल मे रात भर के लिए भिगो दे ।

  2. 2

    सुबह पानी निकाल कर चावल को थोड़ा मोटा ग्राइंड कर ले और दाल का बारीक पेस्ट बना ले और दोनो को एक बाउल मे निकाल कर मिलाऐ ।

  3. 3

    बेकिंग सोडा डाल कर अच्छी तरह फेंट कर 2-3 घंटे के लिए धूप मे या किसी गरम जगह पर रख दीजिए ।

  4. 4

    आलू उबाल कर छील लीजिए।

  5. 5

    छीले हुए आलू छोटा काट ले या तोड़ ले

  6. 6

    फिलींग तैयार करने की सामग्री इकट्ठी कर ले ।

  7. 7

    फिलिंग तैयार करने के लिए कड़ाही मे तेल गर्म करे और जीरा, हींग, सरसों, चना दाल डाले ।चटकने पर करी पत्ता, प्याज डाले,एक मिनट भूने और नमक, लाल मिर्च, हल्दी, डाल दे,मिलाऐ ।

  8. 8

    अब आलू,अमचूर, डालकर मिलाए, थोडा़ आलू को दबा कर क्रश कर ले ।पानी डालकर ढककर एक-दो मिनट पकाए, खोले, गर्म मसाला, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला ले और गैस बन्द कर दीजिए ।

  9. 9

    डोसा बैटर फूलकर दुगुना हो चुका है ।नमक डाले मिलाए ।एक नाॅनसिटक तवे को गर्म करे गीले कपड़े से साफ करें ।आँच को धीमा कर दे और तवे पर एक बड़ा चम्मच बैटर डाल कर गोलाई मे पतला फैला दे ।

  10. 10

    जब नीचे से ब्राउन हो जाए तो बीच मे आलू रखें एक किनारे से उठा कर फोल्ड करे, और इसी तरह दूसरी तरफ से भी फोल्ड कर ले ।आलू मसाला डोसा तैयार है ।

  11. 11

    आप इसे सांभर, मूंगफली की चटनी, नारियल की चटनी, टोमैटो कैचप के साथ सर्व करे ।आप इसे नाश्ते, लंच, डिनर मे यानी किसी भी समय खा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes