चुकंदर की हेल्दी और कलरफुल जलेबी

Nishtha's Kitchen 👩‍🍳
Nishtha's Kitchen 👩‍🍳 @cook_18821285
Vill- Maizapur Post B.B. Singh District Gonda (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

7घंटे
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 कपचुकंदर जूस
  5. 3 बड़ा चम्मचदही
  6. तलने के लिए घी
  7. 4 कपचाशनी के लिए- चीनी
  8. 1 बड़ा चम्मचदूध
  9. 2 कप पानी
  10. केसर 8-10 धागे कड़ाही पैन
  11. चिमटा प्लास्टिक वाली सॉस बॉटल या जलेबी वाला कपड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, बेसन, बेकिंग पाउडर मिक्स करके चुकंदर जूस और दही डालकर फेंटे, आवश्यकतानुसार पानी डाले और अच्छे से फेट कर 10घंटे के लिए खमीर उठने के लिए रखदे.

  2. 2

    जलेबी तलने से पहले चाशनी बना लें.
    - इसके लिए कड़ाही में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर उबलने के लिए रखें.
    - इसे बीच-बीच में चलाते रहें. जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें दूध डाल दें.
    - दूध डालने से चाशनी की गंदगी ऊपर आ जाएगी. इसे चम्मच से निकाल दीजिए.
    - जलेबी के लिए एक तार की चाशनी जरूरत होती है.

  3. 3

    चाशनी में उबाल के बाद एक चम्मच से उठाकर देखें. अगर इसमें पतली सी तार बन रही है तो चाशनी रेडी है. इसमें केसर डालकर आंच एकदम धीमी कर दें.

  4. 4

    5-6घंटे बाद जलेबी बनाने के लिए घोल रेडी है.

  5. 5

    गैस के दूसरे चूल्हे पर पैन में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें.

    - जब तक घी गर्म हो रहा है. मैदे के घोल को अच्छी तरह फेंट लें.

  6. 6

    पेस्ट को सॉस बॉटल या फिर जलेबी बनाने वाले बर्तन में डालें. आप चाहें तो दूध की थैली में भी घोल भरकर एक कोने को काटकर जलेबियां तल सकते हैं.
    - जब घी से हल्का सा धुआं उठने लगे तो इसमें कपड़े या बॉटल से घोल डालते हुए जलेबी का आकार दें.
    - पूरे घी में जलेबियां तोड़ लें.
    - दोनों तरफ सुनहरे होने तक सेंकें फिर जलेबियों को चाशनी में डाल दें.
    - इसी प्रोसेस से बाकी के घोल से जलेबियां बना लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishtha's Kitchen 👩‍🍳
पर
Vill- Maizapur Post B.B. Singh District Gonda (UP)
I love cooking too much ♥️Cooking is about creating something delicious for someone else 😋😉
और पढ़ें

Similar Recipes