चीजी वेजी ब्रेड कॉइन (cheesy veggie bread coin recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#child
बच्चो को अगर ब्रेड पे सब वेजिस और चीज़ डालके दे और एट्रेक्टिव शेप से प्रेज़न्ट करे तो बच्चे चाव से खाएंगे ।फ्राइड भी नाइ है और ऑयली भी नही है सो बिंदास बनाके दे बच्चो को।

चीजी वेजी ब्रेड कॉइन (cheesy veggie bread coin recipe in Hindi)

#child
बच्चो को अगर ब्रेड पे सब वेजिस और चीज़ डालके दे और एट्रेक्टिव शेप से प्रेज़न्ट करे तो बच्चे चाव से खाएंगे ।फ्राइड भी नाइ है और ऑयली भी नही है सो बिंदास बनाके दे बच्चो को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट्स
2 लोग
  1. 10ब्रेड स्लाइसेस
  2. 5चीज़ क्यूब्स
  3. 1/4 कपस्वीट कॉर्न बोइल्ड
  4. 1/4कैप्सिकम रेड एंड ग्रीन
  5. 1/4 कपगोभी बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चम्मच ऑरेगैनो
  7. 1/2 चम्मच चिल्ली फलैक्स
  8. स्वादानुसारनमक
  9. अवश्यजता अनुसार घी , ब्रेड को क्रिस्पी करने के लिए
  10. 2हरी मिर्ची
  11. 1/4 कपपनीर सजावट के लिए
  12. 1/4 कपटमाटर सॉस।

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड स्लाइसेस को कटोरी से या कटर से राउंड कट करें। फिर पैन में घी डाले और ब्रेड को दोनों तरफसे क्रिस्पी करे।

  2. 2

    अब एक बाउल में गोभी,स्वीट कॉर्न,कैप्सिकम हरी मिर्ची,ऑरेगैनो चिल्ली फ्लक्स नमक और चीज़ थोड़ा मिक्स करें।

  3. 3

    अब ब्रेड के एक साइड पे टमाटर सॉस लगाए और उसपे बनाया वेजी मसाला स्प्रेड करे।उसपे वापिस थोड़ा चीज़,ऑरेगैनो चिल्की फ्लक्स डाले और लास्ट में पनीर से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes