आंवले का खट्टा मीठा अचार (Amle ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

Leela Jha
Leela Jha @cook_23508859

#GA4
#Week15
1 महीने तक चलने वाला आंवला का खट्टा मीठा अचार - amla ka achar recipe in hindi.

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामआंवला
  2. 100 ग्रामगुड़
  3. 50 ग्रामरिफाइंड ऑयल
  4. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 6-7हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचसिरका
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसाबुत मेथीदाना
  11. 1 चम्मचसौंफ
  12. 1/2 चम्मचकलौंजी
  13. 1 (1/4 चम्मच)हींग पाउडर
  14. 1 चम्मचसाबुत राई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आंवले को धोकर एक कप पानी के साथ कुकर में तीन से चार सिटी लगाकर उबालें

  2. 2

    सारे मसाले को भूनकर पीसकर पाउडर बना लें हरी मिर्च अदरक को पीसकर पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब आंवले में से बीज को अलग कर दें

  4. 4

    एक कराई में तेल गरम करें हींग डालें एक चौथाई चम्मच मेथी दाना एक चौथाई चम्मच सौंफ एक चौथाई चम्मच कलौंजी डालकर खुशबू आने तक भूने अब अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डालकर पानी सूखने तक भूने

  5. 5

    अब उसमें उबले हुए आंवले और सारे मसाले डालकर मिलाएं अब गुड़ डालकर थोड़ी देर और पका लें अब सिरका डालकर 1 से 2 मिनट और पका लें अचार तैयार है

  6. 6

    खट्टा मीठा आंवले का अचार तैयार है आप इसे पूरी पराठा के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Leela Jha
Leela Jha @cook_23508859
पर

Similar Recipes