मिक्स खट्टा मीठा अचार (mix khatta meetha achar recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#2022
#w5
#gazar
गाजर का खट्टा मीठा अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है
गाजर खाने के बहुत से फायदे है पेट की चर्बी कम करने के लिए गाजर का जूस पिए हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए गाजर का जूस फायदा करता है आज में गाजर का खट्टा मीठा अचार बना रही हूं विधि बहुत ही आसान है जरूर ट्राई करे

मिक्स खट्टा मीठा अचार (mix khatta meetha achar recipe in Hindi)

#2022
#w5
#gazar
गाजर का खट्टा मीठा अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है
गाजर खाने के बहुत से फायदे है पेट की चर्बी कम करने के लिए गाजर का जूस पिए हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए गाजर का जूस फायदा करता है आज में गाजर का खट्टा मीठा अचार बना रही हूं विधि बहुत ही आसान है जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4गाजर
  2. 250 ग्रामगोभी
  3. 1शलगम
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 2 चम्मच राई दरदरी पीसी हुई
  6. 2 टुकड़ेगुड़
  7. 2 चम्मचअदरक पीसा हुआ
  8. 2 चम्मच लहसुन पीसा हुआ
  9. 1/2 कपसिरका
  10. 1 छोटी चम्मच लाल। मिर्व पाउडर
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच गरम मसाला
  14. आवश्यकतानुसारसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर गोभी शलगम का अचार बनाने के लिए गाजर,शलगम को छील ले गोभी को छोटे टुकड़े में काट ले, सभी को पानी से धो ले और भिगोने में पानी गरम कर अचार को हल्का सा उबाल ले।और छन्नी में डाल कर रख दे बाद में किसी कपड़े पर फैला कर सूखा ले।राई को दरदरा।पीस ले कड़ाही में सरसो का तेल गरम कर लहसुन अदरक को भून ले

  2. 2

    कड़ाही में गैस बंद कर हल्का ठंडा कर राई मिला दे गाजर को भी मिक्स कर दे और पैन में सिरका डालकर गुड को पिघला ले

  3. 3

    अब गाजर का अचार सिरके में मिला दे नमक,हल्दी,लाल मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च,हल्दी,गरम मसाला मिक्स कर दे।अचार को अच्छे से स्पून से मिक्स कर ले अब हम अचार को ठंडा होने के लिए छोड़ देगे ठंडा होने पर कंटेनर में भर लेगे

  4. 4

    गाजर का खट्टा मीठा अचार तैयार है इसे आप सिरका डालने की वजह से काफी समय तक।खा सकती है खराब नही होगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes