कंद के समोसा (Kand ke samosa recipe in hindi)

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनिट
3-4 लोगो के लिऐ
  1. समोसा का मसाला के लिए सामग्री :-
  2. 500 ग्रामकंद
  3. 200 ग्रामहरे मटर
  4. 5 चमचअदरक, मिर्च, लहसुन की पेस्ट
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1नंग नींबू
  7. 2 चमचगरम मसला
  8. समोसा का पड़ बनाने के लिऐ सामग्री:-
  9. 2 कपगेहूं का आटा
  10. 1नंग नींबू
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 2 चमचतेल आटा गुदने के लिए
  13. आवश्यकतानुसार पानी
  14. समोसा को पेक करने के लिए पेस्ट
  15. 1 कपआटा
  16. 1/2 कपपानी
  17. आवश्यकतानुसार समोसा तलने के लिऐ तेल
  18. आवश्यकतानुसार समोसा के साथ सर्व करने के लिए हरी चटनी, मीठी चटनी ओर टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कंद को धो कर छिलके निकाल लीजिए। अभी कंद को काटकर कूकर मे छनी रखकर 2 सिटी कर कर स्टीम कर लो। मटर को पानी में उबालकर पक्का लीजिए।

  2. 2

    अभी कंद को मैश करके उसमें अदरक, लहसुन ओर मिर्च पेस्ट, नमक, मटर, नींबूओर गरम मसला डालकर मिक्स कर लीजिए। समोसा का मसाला तैयार है।

  3. 3

    गेहूं का आटा ओर पानी मिलाकर समोसा चिपका ने के लिए पेस्ट बना ले। आटा गूंदने के लिए गेहूं का आटा, नमक,नींबू और तेल डाल के रोटी जैसा आटा बना लीजिए. अभी आटे से डबल रोटी (पड वाली रोटी) बना लीजिए अभी पड से समोसा का कवर बनाकर समोसा के अंदर मसाला भरकर गेहूं के आटे की पेस्ट से समोसा तैयार कीजिए.

  4. 4

    अब यह समोसा को गरम गरम तेल में तल लीजिए

  5. 5

    तो तैयार है कंद के समोसा जिस को हरी चटनी, मीठी चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सवॅ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

Similar Recipes