पापड चाट (papad chaat recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

झटपट बनने वाली ये पापड चाट देखने मे जितनी अच्छी होती है खाने मे उतनी ही टेस्टी भी होती है।इसे अधिकतर उड़द के पापड से बनाया जाता है पर मैने इसे आलू के पापड से बनाया है जोकि बहुत ही क्रन्ची होते है।
#GA4
#week23
#papad

पापड चाट (papad chaat recipe in Hindi)

झटपट बनने वाली ये पापड चाट देखने मे जितनी अच्छी होती है खाने मे उतनी ही टेस्टी भी होती है।इसे अधिकतर उड़द के पापड से बनाया जाता है पर मैने इसे आलू के पापड से बनाया है जोकि बहुत ही क्रन्ची होते है।
#GA4
#week23
#papad

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमहीन चूरा
  2. 8-10आलू के पापड
  3. 2 चम्मचमूंगफली के दाने
  4. 2 चम्मचनमकीन बूंदी
  5. 7-8करी पत्ता
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 2साबुत लाल मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  10. 1उबला आलू
  11. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  12. 1छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 2 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चूरा को कढाई मे डालकर कुरकुरा होने तक भून लेते हैं ।और साथ ही मूंगफली को भी कढाई मे तेल डालकर हल्का गुलाबी होने तक तल लेते हैं ।

  2. 2

    सब्ज़ियों को बारीक कट लेते हैं पापड को तेल मे डीप फ्राई करके जल्दी से कोन की शेप मे मोड लेते है।3-4 पापड के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेते हैं ।

  3. 3

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें साबुत लाल मिर्च करी पत्ता व राई को डालकर भून लेते हैं ।फिर इसमे चूरा को डालकर मिक्स कर लेते हैं ।

  4. 4

    अब इसमें नमकीन बूंदी मूंगफली के दाने व पापड के टुकडे डालकर मिक्स कर लेते हैं फिर इसमे नमक व चिली फ्लेक्स दाल देते हैं ।

  5. 5

    इसे अच्छे से मिक्स कर लेते हैं और एक बर्तन में निकाल लेते हैं ।

  6. 6

    अब इसमें टमाटर शिमला मिर्च व आलू डाल देते हैं साथ ही इसमें चिली फ्लेक्स व नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।

  7. 7

    पापड चाट तैयार है इसे पापड के कोन मे भरकर सर्व करें ।पापड चाट मे सब्जियां व नींबू का रस तभी मिक्स करे जब सर्व करना हो।क्यूंकि पापड बहुत जल्दी मुलायम हो जाते है।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes