केसर फिरनी(kesar firni recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#WD
केसर फिरनी, जिसे समर्पित किया है मैंने अपनी ' माँ ' को, जो बेशक अब इस दुनिया मे नहीं हैं पर उनका प्यार किसी न किसी रूप मे हमेशा मेरे साथ है । फिरनी उन्हें बहुत पसंद थी और मैने भी उन्हीं से सीखी थी ।आप भी एक बार जरूर बना कर देखे, इसका लज़ीज, क्रीमी स्वाद आप नहीं भुला पायेंगे ।

केसर फिरनी(kesar firni recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#WD
केसर फिरनी, जिसे समर्पित किया है मैंने अपनी ' माँ ' को, जो बेशक अब इस दुनिया मे नहीं हैं पर उनका प्यार किसी न किसी रूप मे हमेशा मेरे साथ है । फिरनी उन्हें बहुत पसंद थी और मैने भी उन्हीं से सीखी थी ।आप भी एक बार जरूर बना कर देखे, इसका लज़ीज, क्रीमी स्वाद आप नहीं भुला पायेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30+20मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1/4 कपचावल
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  4. 15-20धागे केसर के
  5. 1/4 चम्मचइलाइची पाउडर
  6. कुछकटे ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

30+20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल को आधा घंटा के लिए भिगो कर रख देंगे ।फिर पानी निकाल कर चावल ग्राइंडर मे डाले, 1 कप दूध डालकर ग्राइंड कर लेंगे।

  2. 2

    इतना ग्राइंड करेंगे कि हल्का दाना रह जाए ।पेस्ट नहीं बनाना है ।अब एक पैन मे 3 कप दूध डालकर गर्म करेंगे ।

  3. 3

    एक उबाल आने पर लगातार चलाते हुए चावल का मिश्रण डाल देंगे ।जिससे गुठली ना बने ।अब केसर डाल कर हिलाते हुए तब तक पकाये जब तक चावल का दाना पारदर्शी न हो जाए ।

  4. 4

    फिरनी भी गाढ़ी हो चुकी है ।अब चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे 2 मिनिट पकाए और चम्मच से गिराकर देखेंगे कि एकसार गिरे, न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा ।अब इलाइची पाउडर डाले,अच्छी तरह मिलाए ।

  5. 5

    अब थोड़े ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाए और गैस बन्द कर देंगे ।केसर फिरनी तैयार है ।

  6. 6

    केसर, पिस्ता से गार्निश करे और सर्व कर दीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes