कढ़ी चावल (Kadhi chawal recipe in hindi)

Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
Moradabad (Uttar Pradesh)

#ST4 उत्तर प्रदेश के कढ़ी चावल बहुत पसंद किए जाते हैं यहाँ लगभग हर शुभ कार्य में कढ़ी चावल बनाए जाते हैं । आज मैंने मट्ठे से कढ़ी बनाई है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है इसमें मैंने बेसन की पकौड़ी भी डाली है ।

कढ़ी चावल (Kadhi chawal recipe in hindi)

#ST4 उत्तर प्रदेश के कढ़ी चावल बहुत पसंद किए जाते हैं यहाँ लगभग हर शुभ कार्य में कढ़ी चावल बनाए जाते हैं । आज मैंने मट्ठे से कढ़ी बनाई है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है इसमें मैंने बेसन की पकौड़ी भी डाली है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 2 ग्लासमट्ठा या 2 कटोरी दही
  2. 1 कटोरीबेसन कढ़ी के लिए, 1 कटोरी बेसन पकोड़ी के लिए
  3. 1/2 चम्मचहींग
  4. 1 चम्मचज़ीरा
  5. 1/2 चम्मचराई या सरसों
  6. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  7. 2तेज पत्ता
  8. 4लौंग
  9. 2-3सूखी लाल मिर्च
  10. स्वादअनुसारलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/4 चम्मचअजवाइन पकोड़ी के लिए
  13. आवश्यकतानुसार तेल पकोड़ी तलने के लिए
  14. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैंने इसमें मट्ठा लिया है आप चाहे तो दही भी ले सकते हैं । मट्ठे में बेसन डाल का मिक्सर में फ़ेट लेंगे या हाथ से भी फ़ेट सकते हैं ।सभी बताए हुए मसाले निकाल लेंगे ।

  2. 2

    अब कड़ाई में घी या तेल डालेंगे और बताए हुए सभी मसाले डाल देंगे,हल्दी और लाल मिर्च डालेंगे और अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल सकते हैं । अब फ़ेटा हुआ कढ़ी का घोल डाल देंगे और साथ में नमक भी डाल देंगे और इसे चलाते हुए धीमी आँच पर पकने देंगे। पानी आवश्यकता अनुसार और डाल सकते हैं ।

  3. 3

    अब पकौड़ी बनाने के लिए बेसन निकाल लेंगे उसमें 2 चुटकी हल्दी, अजवाइन,1/4 चम्मच तेल और थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल कर मिक्स कर लेंगे थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर ।

  4. 4

    अब गरम तेल में पकौड़ी तल लेंगे। फिर इन्हें सादे पानी में डाल देंगे जिससे ये बहुत सॉफ़्ट बनेंगी ।

  5. 5

    अब इन्हें हल्का सा निचोड़ कर कढ़ी में डाल देंगे ।कढ़ी को लगभग धीमी आँच पर 25-30 minut पकने के बाद गैस बंद कर देंगे ।अब चावल के साथ सर्व करेंगे । कढ़ी में लालमिर्च का तड़का और हरा धनिया डालकर सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
पर
Moradabad (Uttar Pradesh)
i enjoy cooking...i m a creative person and like to learn everytime...for me cooking works as a stress buster and energy booster❤
और पढ़ें

Similar Recipes