पुडाची करंजी (pudachi karanji recipe in HIndi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

दिवाली स्पेशल
#Du2021
#पुडाचीकरंजी
महाराष्ट्र की पारंपरिक पुडाची करंजी।

पुडाची करंजी (pudachi karanji recipe in HIndi)

दिवाली स्पेशल
#Du2021
#पुडाचीकरंजी
महाराष्ट्र की पारंपरिक पुडाची करंजी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 30 मिनट
6-7 लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 2 कपकद्दूकस किया हुआ नारियल गोला
  3. 3/4 कपशक्कर या स्वादानुसार
  4. 1/2 कपगेहूं का आटा
  5. 2 चम्मचखसखस
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/4 कपसूखे मेवे काजू,बादाम,किशमिश,आदि
  8. 1 कटोरीघी
  9. 3 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  10. 1/4 चम्मचनमक
  11. आवश्यकता अनुसारघी या रिफाइंड खाद्य तेल तलने के लिए
  12. आवश्यकता अनुसारलाल,हरा,पीला,केसरी,गुलाबी फूड कलर

कुकिंग निर्देश

1घंटा 30 मिनट
  1. 1

    3 बड़े चम्मच घी को अच्छी तरह से गरम कर लें।मैदे को छान लें और उसमें नमक और गरम घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पानी डाल कर पूरी की तरह आटा गूंथ ले और उसे ढक कर 1/2 घंटे के लिए अलग रख दें।

  2. 2

    4 चम्मच रूम टेंप्रेचर पर रखा हुआ घी एक बाउल में ले और उसमे कॉर्न फ्लोर डाल कर अच्छी तरह से फैट ले और साटा बना लें।

  3. 3

    स्टफिंग बनाने के लिए एक पैन को गैस पर रखे और उसमे खस खस शेक लें । उसमें कद्दू कस किया हुआ नारियल डाल कर गुलाबी शेक लें। इससे प्लेट में निकाल लें और 2 चम्मच घी पैन में डाल कर उसमे आटा डाल दें और अच्छी तरह से शेक लें और सिक हुए नारियल में मिला दे ।जब ये मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब इसमें पिसी हुई चीनी इलायची पाउडर और सूखे मेवे मिला लें।

  4. 4

    जब करंजी बनाना हो तब गूंथे हुए मैदे के एक साइज के गोले बना ले और इसमें अपने पसंद के रंग मिला लें जैसा की फोटो में दिखाया गया है।

  5. 5

    इन लोई से बड़ी सी रोटी बेल लें ।इसी तरहइस से एक ही साइज की सभी लोई बेल लें अब एक रोटी ले और उस पर तैयार साठा लगा लें।

  6. 6

    इस पर दूसरे रंग की रोटी रखे और उसपर फिर साठा लगा लें इसी तरह से एक के उपर दूसरे रंग की रोटी रखे फिर साठा लगाए आखिर में इस रोटी को बेल लें और एक बार और साठा लग ले।

  7. 7

    इसका टाइट रोल बना ले और काट ले। लोई को हाथ से दबा कर हल्के हाथ से बेल लें।

  8. 8

    बीच में स्टफिंग रखें पानी का हाथ लगा कर करंजी सील कर ले और मीडियम गरम घी या तेल में fry kar ले।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes